
Raipur. रायपुर। राजधानी रायपुर में वाहन चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला खमतराई थाना क्षेत्र के फाफाडीह इलाके से सामने आया है, जहां एक युवक की मोटरसाइकिल उस वक्त चोरी हो गई, जब वह अचानक तबीयत खराब होने पर सड़क किनारे आराम कर रहा था। पीड़ित युवक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 4 अगस्त 2025 की रात वह रोज की तरह अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद घर लौट रहा था।
शिवानंद नगर कृष्णा विहार कॉलोनी सेक्टर-03 निवासी पीड़ित युवक बायो मेडिकल इंजीनियर के पद पर संजीवनी कैंसर हॉस्पिटल, पचपेड़ी नाका (रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल के पास) में कार्यरत है। घटना के दिन वह शाम 7 बजे ड्यूटी से निकला और अपनी होंडा साइन (क्रमांक CG04 QL 0962) से फाफाडीह होते हुए घर जा रहा था। लगभग रात 9 बजे, फाफाडीह अंग्रेजी शराब दुकान के पास की गली में अचानक उसे चक्कर आने लगे।
तबीयत बिगड़ने पर उसने अपनी मोटरसाइकिल को रोड किनारे खड़ा किया और पास के एक बरामदे में बैठ गया। इस दौरान उसे नींद आ गई। युवक ने बताया कि वह बाइक की चाबी निकालना भूल गया था। करीब एक घंटे बाद, यानी रात 10 बजे के आसपास, जब उसकी आंख खुली तो वहां बाइक नहीं थी।
पीड़ित ने आसपास काफी तलाश की, लेकिन वाहन का कोई सुराग नहीं मिला। चोरी हुई बाइक काले और लाल रंग की होंडा साइन है, जिसका इंजन नंबर JC94EG3496803 और चेचिस नंबर ME4JC94EGSG294940 है। वाहन का मॉडल वर्ष 2025 का है और कीमत लगभग 40 हजार रुपये बताई जा रही है।
युवक ने पुलिस को बताया कि उसने घटना के बाद भी कई दिनों तक खुद खोजबीन की, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। इसके बाद उसने खमतराई थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।
फाफाडीह क्षेत्र में पहले भी कई वाहन चोरी के मामले सामने आ चुके हैं, जिससे स्थानीय लोग असुरक्षा महसूस कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। इस तरह की घटनाएं एक बार फिर शहर में वाहन सुरक्षा और पुलिस गश्त की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही हैं। खासतौर पर बाजार और भीड़भाड़ वाले इलाकों में इस तरह की चोरी से आम नागरिकों में चिंता बढ़ गई है। अब देखना यह होगा कि पुलिस इस वारदात का खुलासा कितने समय में कर पाती है।

