रायपुर। CG NEWS : माहेश्वरी अखिल भारतवर्षीय राठी परिवार संस्थान (रजि.) द्वारा भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों और पारिवारिक एकता को प्रोत्साहित करने हेतु स्वतंत्रता दिवस और सातुड़ी तीज के पावन अवसर पर विविध ऑनलाइन रचनात्मक प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन किया जा रहा है, उक्त जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन की मीडिया प्रभारी कविता राठी ने बताया कि इस अवसर पर स्वतंत्रता दिवस देशभक्ति के उत्सव को रचनात्मक ऊर्जा से सराबोर करने हेतु दो ऑनलाइन नृत्य प्रतियोगिताओं एकल नृत्य प्रतियोगिता, सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा ।
इसमें प्रतिभागी अपनी प्रस्तुति की वीडियो रिकॉर्डिंग 16 से 20 अगस्त 2025 के बीच संस्थान के आधिकारिक फेसबुक पेज पर अपलोड कर सकेंगे। सभी प्रतिभागियों को डिजिटल प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। साथ ही उत्कृष्ट प्रतिभागियों को विशेष सम्मान पत्र व उपहार से पुरस्कृत किया जाएगा। इसी प्रकार 12 अगस्त साड़ी तीज पर महिलाओं की रचनात्मक अभिव्यक्ति को मंच देने हेतु पारंपरिक सत्तू सजावट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतिभागियों को स्वयं द्वारा सजाए गए सत्तू की वीडियो क्लिप, जिसमें वे चाहें तो कोई पारंपरिक गीत गुनगुना सकती हैं, 11 से 15 अगस्त 2025 के मध्य फेसबुक पेज पर अपलोड करनी होगी । यह प्रतियोगिता पूरी तरह ऑनलाइन होगी । विजेताओं को उपहकर राशी के साथ विशेष सम्मान पत्र से सम्मानित किया जाएगा।


