बलरामपुर। पुलिस ने अपहरण कर फिरौती मांगने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों ने पीड़ित का अपहरण कर उसके भाई से तीन लाख की फिरौती मांगी थी। रूपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी।दरअसल, 8 अगस्त को प्रार्थी बृजेश सिंह 22 वर्ष निवासी रजखेता वाड्रफनगर द्वारा थाना बसंतपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 7 अगस्त को सुबह करीब 10 बजे प्रार्थी का भाई विजय मरकाम अपने मोबाइल से फोन किया और बताया कि इसके साथ तीन लोग है तब उनमें से एक व्यक्ति मोबाइल छीनकर बोला कि तीन लाख रूपये शाम तक लेकर आओं नहीं तो तुम्हारे भाई को नहीं छोड़ेगें, फिर फोन काट दिया। सुबह करीब 9 बजे फिर से अज्ञात व्यक्ति फोन करके 3 लाख मांगने लगा।
पीड़ित की रिपोर्ट को थाना बसंतपुर में अपराध क्र. 150/2025 धारा 140 (1) भा.न्या.स. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। विवेचना दौरान बसंतपुर पुलिस द्वारा अपहृत विजय लाल मरकाम के मोबाइल लोकेशन के आधार पर विजय मरकाम को बरामद किया गया।
अपहृत विजय मरकाम ने पूछताछ में बताया कि 6 अगस्त को आरोपियों द्वारा प्रेमनगर चौक में बुलाया गया और बोले कि चलो जंगल में लकड़ी देखकर आते हैं। इसके बाद गाड़ी में बैठ कर जबरन बीजपुर ले गये। बीजपुर पहुंचकर स्वीफ्ट डीजायर कार युपी 64 बीबी 0342 में अपने साथ बैठाकर घुमाते रहे। इसी बीच मोबाइल से ही फोन कर पीड़ित के भाई बृजेश मरकाम से तीन लाख रूपयें की फिरौती मांग करने लगे। आरोपीयों द्वारा बोला गया कि तुम लकड़ी के तस्करी में मुखबीरी करते हो जिसकी वजह से उसे नुक्सान हुआ है। उसका भरपाई तुम कर दो नहीं तो तुम्हारें भाई को जान से मार कर फेंक देंगे। अपहृत के कथन के अधार पर धारा 58,61,3 (5), 127(7) भा.न्सा.स. जोडी गई।
गिरफ्तार आरोपी
01. सद्दाम अंसारी पिता सगिर अंसारी उम्र 34 वर्ष
2 रोहीत कुमार चौरसिया पिता स्व. शंम्भु चौरसिया उम्र 26 वर्ष

