
Surajpur. सूरजपुर। वृद्धजन कल्याण योजना के अंतर्गत ग्राम सतपता निवासी देवलाल सोनी, उम्र 90 वर्ष तथा नगर पालिका सूरजपुर निवासी चन्द्र प्रकाश उपाध्याय, उम्र 83 वर्ष को श्रवण यंत्र प्रदान किया गया। यह यंत्र उन्हें सुनने की क्षमता में सुधार हेतु स्वास्थ्य विभाग एवं सामाजिक कल्याण कार्यालय द्वारा वितरित किया गया।

