रायपुर। Mr., Miss and Mrs. Idol of Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित VIP रोड के वुड कैसल होटल में 3 अगस्त को “Mr. Miss Mrs. Idol of Chhattisgarh – Grand Finale (Session 3)” का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें रायगढ़ जिले का परचम लहराते हुए शहर के शुभम चौहान ने विजेता का खिताब हासिल किया।यह आयोजन निहार प्रोडक्शन के द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें प्रदेशभर से चयनित प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता के विजेता रायगढ़ के युवा 24 वर्षीय शुभम को वर्षों पहले ही बॉडी बिल्डिंग का जुनून सवार हो चुका था।जिसके बाद उन्होंने अपने गुरुजनों और शुभचिंतकों की सलाह पर मॉडलिंग की दुनिया में भी हाथ आजमाया।और राजधानी में आयोजित प्रतियोगिता में जीत दर्ज कर रायगढ़ जिले का मान बढ़ाया।प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को उनकी मॉडलिंग, प्रतिभा और मंच पर प्रदर्शन के आधार पर सम्मानित किया गया।

आयोजकों की ओर से सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट ऑफ पार्टिसिपेशन प्रदान किया गया, जिसमें उनके असाधारण परिणाम और प्रतिभा को सराहा गया।इस प्रतियोगिता के माध्यम से निहार प्रोडक्शन ने प्रदेश के युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर उन्हें फैशन एवं मॉडलिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर दिया। कार्यक्रम में फैशन जगत से जुड़े कई विशिष्ट अतिथि, निर्णायक मंडल और दर्शकों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की संस्थापक नेहा हरपाल ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से युवाओं को आत्मविश्वास बढ़ाने और करियर की नई दिशा मिलने में सहायता मिलती है। प्रतियोगिता के तीसरे सत्र की सफलता को देखते हुए भविष्य में और भी बड़े आयोजन की योजना बनाई जा रही है।



