रायपुर। मारपीट मामले में आरोपी गिरफ्तार किए गए है, राकेश चन्द्र तिवारी ने 08.07.2025 को थाना खम्हारडीह में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसके घर के सामने चौक के पास रोड में संजय चौधरी रोज कचरा एवं खाने का जूठा डालते है। दिनांक 07.07.2025 को रात करीब 11.00 बजे संजय चौधरी फिर से चौक में जूठा डाल रहे थे जिन्हे अपने घर से मना किया तो संजय चौधरी उसे मां बहन की अश्लील गाली गलौच करने लगा। तब प्रार्थी अपने घर से बाहर निकल कर उन्हे गाली गलौच करने से किया मना किया और बोला कि यहां पर रोज साफ सफाई कराता हूं आप जूठा व कचरा क्यो डालते हो। वाद-विवाद की आवाज सुनकर इनका बेटा ऐश्वर्य तिवारी व उसके तीन दोस्त रचित माटे, शिवांग शुक्ला, गगन कुमार उर्फ गोकुल जो घर आये हुए थे मौके पर आये तो संजय चौधरी बोला कि तुम लोग मुझे धमका रह हो फिर इतने में संजय चौधरी के बाजू में रहने वाले यासिन शेख उर्फ लाल सोनू एवं उसका भाई, भतीजा वहा पर आ गये और सभी मिलकर अश्लील गाली गलौच करने लगे फिर वे लोग इसके बेटे ऐश्वर्य के साथ धक्का मुक्की करने लगे तथा मना करने पर हाथ मुक्का व लात से मारना पीटना शुरू कर दिया। भीड़ इकट्ठा हो जाने पर ये लोग अपने घर के अंदर चले गये तो कुछ देर बाद याशिन शेख उर्फ सोनू एवं उसके 10-15 साथी प्रार्थी के घर में घुसकर लाठी-डण्डे, हाथ मुक्के, पाईप, चाकू से इनके उपर प्राणघातक हमला कर मारपीट किये जिससे इन लोगों को चोंटे आई है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध किया गया
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ० लाल उमेद सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर, तथा नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा रायपुर विरेन्द्र चतुर्वेदी, के मार्गदर्शन में आरोपी की पतासाजी हेतू थाना खम्हारडीह को निर्देशित किया गया।अधिकारियों के दिशा निर्देशानुसार प्रकरण में फरार आरोपी शेख जावेद पिता स्वर्गीय शेख हारून उम्र 42 साल निवासी भावना नगर अनिका हाइट्स के सामने लतीफा मंजिल थाना खम्हारडीह जिला रायपुर, मोहसिन खान उर्फ मोंटू फकीर मोहम्मद उम्र 34 साल निवासी रेलवे पुल के पास राजातालाब थाना सिविल लाइन जिला रायपुर, मुश्ताक अली उर्फ चिंटू पिता स्वर्गीय मोहम्मद अली उम्र 31 साल निवासी गुलशन अपार्टमेंट के पास राजातालाब थाना सिविल लाइन जिला रायपुर को आज दिनांक 08.08.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा जाकर जेल दाखिल किया गया ल
प्रकरण में अब तक कुल 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, प्रकरण में संलिप्त अन्य फरार आरोपियों की लगातार पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं।

