Tymal Mills Joins OnlyFans | X/ @RCBTweets
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज और पूर्व RCB व मुंबई इंडियंस खिलाड़ी टायमल मिल्स (Tymal Mills) ने क्रिकेट जगत में एक अनोखी शुरुआत की है. वह पहले अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेटर बन गए हैं जिन्होंने OnlyFans प्लेटफॉर्म पर अपना अकाउंट लॉन्च किया है. हालांकि यह प्लेटफॉर्म अक्सर विवादों में रहता है, मिल्स ने साफ कर दिया है कि उनका उद्देश्य केवल क्रिकेट और लाइफस्टाइल कंटेंट शेयर करना है.
टायमल मिल्स ने कहा है कि उनके अकाउंट पर फैंस को बिहाइंड-द-सीन वीडियोज, क्रिकेट विश्लेषण, वन-टू-वन कोचिंग टिप्स और उनके लाइफस्टाइल से जुड़ा खास कंटेंट मिलेगा. उन्होंने यह भी साफ किया कि “यहां किसी भी तरह के ग्लैमर शॉट्स नहीं होंगे.” उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा “लोग जानते हैं कि OnlyFans किस चीज के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन मेरा कंटेंट उससे बिलकुल अलग और साफ-सुथरा होगा.”
OnlyFans की जर्सी पर दिखेगा लोगो
मिल्स ने बताया कि उन्होंने OnlyFans के साथ एक आधिकारिक साझेदारी की है, जिसके तहत अब उनके क्रिकेट मैचों में, खासतौर पर The Hundred टूर्नामेंट में, उनकी जर्सी पर OnlyFans का लोगो भी नजर आएगा. यह सहयोग Swoop नामक स्पोर्ट्स मार्केटिंग एजेंसी के जरिए हुआ है.
फ्री सब्सक्रिप्शन, लेकिन कुछ कंटेंट रहेगा पेड
टायमल मिल्स ने बताया कि उनका अकाउंट फ्री में सब्सक्राइब किया जा सकेगा, लेकिन कुछ खास और एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए फैंस को भुगतान करना होगा. उन्होंने कहा कि उनका मकसद लोगों को महंगे प्लान में फंसाना नहीं है, बल्कि वह चाहते हैं कि हर फैन तक उनकी पहुंच हो. 32 वर्षीय मिल्स ने कहा – “मैं इस प्लेटफॉर्म पर पहला क्रिकेटर हूं, इसलिए मेरे पास एक खाली कैनवस है. अब मुझे देखना है कि क्या चीज़े लोगों को पसंद आती हैं और इस नए रास्ते को कैसे आगे ले जाया जा सकता है.”

