गिरिश गुप्ता
गरियाबंद:- उदंती सीतानदी टाइगर रिज़र्व के वन अमले को दिनांक 05.08.2025 को गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि कोयबा इंदागांव के बीच मुख्य मार्ग मे एक अज्ञात वाहन के द्वारा 01 नग मादा चीतल को ठोकर मारकर मृत किया गया। वन अमलो को दुर्घटना स्थल में मृत चीतल का खून मिला और आगे की तहकीकात करते हुए पास के झोपड़ी तक गये जहां पर मृत चीतल को काटने का भी साक्ष्य मिला, पास में ही एक कपड़ा में बंधा हुआ कच्चा चीतल का कटा हुआ मांस मिला और वन अमलो के द्वारा पतासाजी करने पर यह ज्ञात हुआ कि अल सुबह ग्राम कोयबा के 06 व्यक्तियों के द्वारा सब्जी बनाकर खाने के उद्देश्य से मृत चीतल को उठाकर पास के एक झोपड़ी में ले जाकर कुल्हाड़ी, हंसिया, चाकु एवं अन्य औजार से काटकर 06 हिस्सो में भागकर अपने अपने भाग को पास के ही खेत-खलियान, टीकरा में झुपाया गया था। आरोपी जीवन लाल पिता देवसिंह मांझी को पुछताछ के लिए वन परिसर बम्हनीझोला लाया गया और उनसे विस्तृत पूछताछ किया गया। आरोपी जीवन लाल मांझी के द्वारा अन्य 05 आरोपियों का नाम एवं पता बताया गया। वन अमलो के द्वारा (1) जीवन लाल व. देवसिंह मांझी, जाति गोड़, उम्र -37 वर्ष (2) रुपधर व. चैनसिंह, जाति रावत उम्र 35 वर्ष, (3) दीपचंद व. रामप्रसाद यादव, जाति -रावत, उम्र 41 वर्ष, (4) बिहारीलाल व. रामजी ध्रुव, जाति गोड़, उम्र 48 वर्ष, (5) खगेश्वर व. दुर्बल सोरी जाति गोड़, उम्र 50 वर्ष, (6) नाथुराम व. बैदराम मरकाम जाति गोड़, उम्र 72 वर्ष, सभी ग्राम कोयबा, पोस्ट + थाना इंदागांव, तहसील मैनपुर, जिला गरियाबंद (छ.ग.) के निवासी से कुल्हाड़ी, हंसिया, चाकु एवं 26.65 किलोग्राम चीतल का कटा हुआ कच्चा मांस जप्त किया गया और सभी 06 आरोपियों ने अपना अपना अपराध करना स्वीकार किया। श्री अनुप जांगड़े गेमगार्ड के द्वारा सभी 06 आरोपियो के विरुद्ध पी.ओ.आर. क्रमांक 83/03 दिनांक 05.08.2025 जारी कर वन अपराध पंजीबद्ध किया गया। विवेचना अधिकारी श्री मनोज कुमार ध्रुव सहायक परिक्षेत्र अधिकारी कोयबा के द्वारा सभी 06 आरोपियों को वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 की धारा 31,39 (3). अ.ब.स. 50,51 एवं 52 के तहत् गिरफ्तार कर माननीय सक्षम न्यायालय देवभोग के समक्ष प्रस्तुत किया गया। हिरण को टक्कर मारने वाले वाहन एवं वाहन चालक समेत अन्य फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में गोपाल कश्यप एन्टी पोचिंग टीम नोडल अधिकारी एवं सहायक संचालक उदंती (मैनपुर), सुशील सागर वन परिक्षेत्र अधिकारी इंदागांव, चन्द्रबली ध्रुव वन परिक्षेत्र अधिकारी दक्षिण उदंती, धर्मेन्द्र सिंह सोनवानी परिक्षेत्र सहायक करलाझर, मनोज कुमार ध्रुव परिक्षेत्र सहायक
कोयबा, अनुप जांगड़े, टकेश्वर देवांगन, सूर्यदेव जगतवंशी, नीलकंठ ध्रुव एवं सुरक्षा श्रमिक/पेट्रोलिंग श्रमिक उपस्थित रहे।

