गरियाबंद। CG NEWS : इन दिनों छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण एक बड़ा मुद्दा है. सरगुजा, जशपुर, बस्तर, जगदलपुर समेत अन्य जिलों में धर्मांतरण के कई मामले इन दिनों सामने आ रहे हैं, जहां आदिवासियों का धर्मांतरण कराया जा रहा है. इस कड़ी में गरियाबंद जिले के छुरा ब्लॉक के टोनहीडबरी गांव में भी चंगाई सभा के द्वारा धर्मांतरण का एक और मामला सामने आया है।
गांव के ही एक युवक ने विश्व हिन्दू परिषद् के कार्यकर्ताओं को बताया कि करीब एक वर्ष पूर्व शुरू हुआ प्रार्थना आज एक बड़े सभा का रूप ले रहा हैं गांव में बाहर से बड़ी बड़ी गाड़ियों में बाहर से लोग आकर यहां की आदिवासी संस्कृति को नष्ट करने का काम कर रहे हैं, विश्व हिन्दू परिषद् छुरा प्रखंड के द्वारा बहुत सूझ बूझ के साथ इस कार्य को बंद कराने का कार्य किया गया, गांव समिति के साथ सतत् संपर्क बनाकर तीन बार बैठक कर ग्रामीणों को आवाहन किया कि गांव की रक्षा के लिये अपनी संस्कृति को बचाने के लिए हमको स्वयं आगे आना पड़ेगा। गांव वालों ने एक मत होकर ग्राम सभा की बैठक बुलाई और सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया कि हमारे ग्राम में किसी प्रकार का अवैध रूप से चंगाई सभा नहीं चलेगा, चंगाई सभा चलाने वाले शेषनारायण ठाकुर को बुलाकर मना किया, परंतु प्रस्ताव में हस्ताक्षर करने से मना कर दिया, विश्व हिन्दू परिषद् जिला गरियाबंद ने ग्राम सभा के प्रस्ताव के साथ अपर कलेक्टर को ज्ञापन दिया कि विश्व हिन्दू परिषद जिले में अवैध रूप से चल रहे चंगाई सभा को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा। गरियाबंद जिले के अंतर्गत कई ग्रामों में अवैध रूप से भोले भाले हिंदुओं को बरगलाकर पैसों के लालच देकर मतांतरित कराया जा रहा है संगठन के द्वारा कई बार ऐसे लोगों को समझाइश देकर छोड़ा गया है उसके बाद भी धर्मांतरण के कार्यों में कमी नहीं आई है, परंतु अब विश्व हिन्दू परिषद् ने यह ठान लिया है कि अब ऐसे लोगों को किसी भी प्रकार की समझाइश न देकर इनके इरादों को नेस्तनाबूद करेगी व साथ ही भोले भाले व्यक्ति जो आज किसी भी प्रकार के लोभ व लालच के चलते मतांतरित हो गए हैं, उन्हें घर वापसी के लिए प्रेरित करेगी, विहिप ने धर्म प्रसार के लिये जिले के सभी प्रखंडों में 7 से 10 कार्यकर्ताओं की समिति बनाया हैं, जो केवल और केवल धर्मांतरण पर अपना नजर रखेगा।
विहिप के कार्यकर्ता
प्रकाश निर्मलकर, भोला प्रसाद पांडे, मेषनंदन पांडे, रामशरण पुरैना, पोषण सिन्हा, मनोज पटेल, लोकेश वैष्णव


