गिरिश गुप्ता
गरियाबंद:- फिंगेश्वर पुलिस ने नाकेबंदी कर 120 नग नाइट्रोटेन नशीली टैबकेट के साथ तीन आरोपी को पकड़े है सभी आरोपी राजिम के रहने वाले जो ओड़िसा की ओर से 120 नग नशीले टैबलेट लेकर आ रहे थे तभी पुलिस घेराबंदी कर महेश्वर निर्मलकर, दिनेश उर्फ मोनू धीवर, नितेश ठाकुर को हिरासत में लिए है जिनके पास एक बाइक और 120 नग नाइट्रोटेन नशीली टैबकेट बरामद किए है ।

