Yashasvi Jaiswal Kiss Celebration Fact Check: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल एक बार फिर मैदान पर छा गए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच की दूसरी पारी में उन्होंने शानदार 118 रन की पारी खेली और भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. लेकिन जितनी चर्चा उनके शतक की हो रही है, उतनी ही बात हो रही है उनके सेलिब्रेशन की. दरअसल, जैसे ही जायसवाल ने अपना शतक पूरा किया, उन्होंने दर्शकों की ओर देखते हुए किस उड़ा कर और हाथों से दिल का इशारा कर जश्न मनाया.
सोशल मीडिया पर ये वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया और लोग कयास लगाने लगे कि उन्होंने ये इशारा अपनी कथित गर्लफ्रेंड मैडी हैमिल्टन के लिए किया है.
यशस्वी जायसवाल ने किस और हार्ट का इशारा बनाकर मनाया शतक
In a class of his own ⭐#SonySportsNetwork #ENGvIND #NayaIndia #DhaakadIndia #TeamIndia #ExtraaaInnings | @ybj_19 pic.twitter.com/dLCc4Iq4iN
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) August 2, 2025
‘यशस्वी जायसवाल ने कथित गर्लफ्रेंड मैडी हैमिल्टन को किस किया’
Yashasvi Jaiswal Seals His Century with a Flying Kiss!
A special hundred made even sweeter with a heartfelt celebration for his girlfriend Maddie Hamilton — love in the air, runs on the board! ❤️🏏✨ pic.twitter.com/R1743nRQzt
— CricketGully (@thecricketgully) August 3, 2025
‘यशस्वी जायसवाल ने अपना शतक अपनी गर्लफ्रेंड को समर्पित किया’
Yashasvi Jaiswal dedicates his century to his girlfriend seals it with a flying kiss in the middle of the ground! 💯💋❤️
Love & cricket both in full form today! 🇮🇳🔥#YashasviJaiswal #INDvsENG #TestCricket #CenturyCelebration pic.twitter.com/VVf2xLOO6i
— Pol Khol (@PolKhol_X) August 2, 2025
शतक के बाद यशस्वी जायसवाल के किस सेलिब्रेशन का सच क्या है?
कई फैंस का दावा था कि मैडी द ओवल स्टेडियम में मौजूद थीं और जायसवाल ने उनकी तरफ़ देखकर फ्लाइंग किस दिया और उंगलियों से दिल बनाया. इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई और कई लोग इसे ‘लव साइन’ तक कहने लगे. लेकिन अब इस वायरल दावे की सच्चाई सामने आ चुकी है.
बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में खुद यशस्वी जायसवाल ने बताया कि उनका सेलिब्रेशन किसी गर्लफ्रेंड के लिए नहीं था, बल्कि अपने माता-पिता के लिए था, जो स्टेडियम में मौजूद थे और उन्हें लाइव मैच खेलते हुए देख रहे थे. इतना ही नहीं, राजस्थान रॉयल्स ने भी एक वीडियो शेयर किया है जिसमें जायसवाल के माता-पिता को स्टैंड्स में देखा जा सकता है और जायसवाल शतक के बाद सीधे उन्हीं की तरफ देखकर इशारा कर रहे हैं.
यशस्वी जयसवाल ने सेंचुरी सेलिब्रेशन माता-पिता को समर्पित किया
A round of applause 👏 for Yashasvi Jaiswal’s second 💯 of the series!#TeamIndia | #ENGvIND | @ybj_19 pic.twitter.com/TngGgwT5E9
— BCCI (@BCCI) August 3, 2025
यशस्वी जायसवाल के शतक से माता-पिता खुश
“My parents were here, first time watching me play for India & I did well, I am so blessed that I could do infront of my parents”
You did well, YBJ 💗 pic.twitter.com/pJGuZoegbs
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) August 3, 2025
सोशल मीडिया पर क्यों उड़ी ऐसी अफवाह?
इस वीडियो ने साफ कर दिया है कि फैन्स जो सोच रहे थे, वह सिर्फ एक अफवाह थी. जहां तक मैडी हैमिल्टन की बात है, तो इस बात का कोई भी पुख्ता या विश्वसनीय सबूत नहीं है कि वह ‘द ओवल’ में मौजूद थीं. इंटरनेट पर उनकी और यशस्वी की एक पुरानी इंस्टाग्राम फोटो वायरल जरूर हुई थी, जिसमें मैडी और उनके भाई हेनरी के साथ यशस्वी नजर आ रहे हैं. बस वहीं से उनके रिलेशन की चर्चाएं शुरू हो गई थीं.
तो अगर आप भी अब तक इस सोच में थे कि यशस्वी ने दिल किसको दिखाया, तो अब साफ है कि वो इशारा उनकी मां और पिता के लिए था, जो उनकी इस सफलता के गवाह बने.

