Bhilwara, भीलवाड़ा। दक्षिणी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन एवं जे.के. फिजियो एंड रीहेब फिजियोथेरेपी सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ एवं उदयपुर में एक साथ दो दिवसीय निःशुल्क फिजियोथेरेपी शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में समाज के वरिष्ठ नागरिकों एवं जरूरतमंदों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी करते हुए आधुनिक मशीनों के माध्यम से निःशुल्क उपचार का लाभ उठाया। शिविर का उद्देश्य घुटनों, कमर, गर्दन, कंधे, जोड़ दर्द एवं लकवे जैसी शारीरिक समस्याओं से जूझ रहे लोगों को राहत प्रदान करना था। प्रदेश अध्यक्ष राघव कोठारी ने बताया कि यह आयोजन समाज सेवा की दिशा में संगठन की एक सशक्त पहल है, जिसे भविष्य में और भी अधिक व्यापक स्तर पर आयोजित किया जाएगा। तीनों जिलों में कुल 200 से अधिक लोगों ने पंजीकरण कर परीक्षण, परामर्श एवं उपचार सेवाओं का लाभ लिया। शिविर का संचालन फिजियोथेरेपी के क्षेत्र में अनुभवी डॉ. पीयूष देवपुरा के मार्गदर्शन में किया गया, जिसमें योग्य डॉक्टरों की टीम ने सेवा प्रदान की। भीलवाड़ा में के.पी. टावर, आर.सी. व्यास कॉलोनी पर डॉ. हरी, डॉ. अनिका एवं डॉ. रोहित ने सेवाएं दीं। चित्तौड़गढ़ में महाराणा मेवाड़ गर्ल्स कॉलेज के पास, सेक्टर-5 गांधी नगर में डॉ. अमन एवं डॉ. दिव्यांशी ने शिविर का संचालन किया। वहीं, उदयपुर में आर.के. सर्किल सेक्टर-3 एवं सी.ए. सर्किल सेक्टर-14 पर डॉ. ललित, डॉ. छवि, डॉ. ममता एवं डॉ. नेहा द्वारा रोगियों का उपचार किया गया। प्रत्येक पंजीकृत रोगी को प्राथमिकता देते हुए गहन परीक्षण के उपरांत उपचार प्रदान किया गया। आयोजन के सफल संचालन में प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष लढा भीलवाड़ा, प्रदेश संयुक्त मंत्री प्रवीण लढा चित्तौड़गढ़, एवं उदयपुर नगर अध्यक्ष मयंक मूंदड़ा का विशेष सहयोग रहा। लाभार्थियों ने युवा संगठन की सेवा भावना, सुव्यवस्थित प्रबंधन एवं उपचार व्यवस्था की खुले दिल से प्रशंसा की।

