गिरिश गुप्ता गरियाबंद:- सावन के अंतिम रविवार की रात्रि गरियाबंद के पास स्थित विश्व के विशालतम प्राकृतिक शिवलिंग भूतेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में आयोजित लेजर लाइट सो और डीजे ने शिव भक्तों के बीच ऐसा समा बांध की एक साथ 5000 से अधिक शिव भक्त शिवलिंग के आगे भोले बाबा के भक्ति मय गीतों पर थिरकने को मजबूर हो उठे। क्या कांवरी और क्या श्रद्धालु हर कोई 4 घंटे तक लगातार एक के बाद एक बजने वाले हिंदी छत्तीसगढ़ी भक्ति मय गीतों का आनंद लेते रहे।
#गरियाबंद:- #भूतेश्वर महादेव में लेजर लाइट सो और डीजे ने शिव भक्तों के बीच बंधा ऐसा समा थिरकने को मजबूर हो उठे शिव भक्त pic.twitter.com/Mn1LL7bByE
— Cgtop36 (@cgtop36) August 4, 2025
लेजर लाइट से विशाल शिवलिंग पर भगवान शिव के विभिन्न रूपों की आकृतियों को एक के बाद एक काफी रोचक रूप से बनाई जा रही थी। वहीं साथ ही विशेष आतिशबाजी भी की जा रही थी इन सब के बीच दूर-दूर से पहुंचे कांवरी और श्रद्धालु अपने-अपने तरह से भगवान से आशीर्वाद लेते रहे। लेजर शो का आयोजन करवाने वाली भूतेश्वरनाथ युवा भंडारा समिति के प्रकाश सोनी और भावेश सिन्हा ने बताया की उनकी समिति पिछले चार रविवारो को 20- 20 हजार शिव भक्तों को भंडारा भोज करवा चुकी है…. कांवरियों के लिए भी समिति कई तरह के प्रयास कर रही है.

