कोरबा। : छत्तीसगढ़ के कोरबा में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलता एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। बाल संप्रेषण गृह में बंद नाबालिग अपराधी खुलेआम गैंगस्टर गानों का लुत्फ उठा रहे हैं और मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। यह वीडियो सामने आने के बाद जेल प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन तक में हड़कंप मच गया है। सवाल उठ रहा है कि बाल संप्रेषण गृह जैसी सुरक्षित मानी जाने वाली जगह पर मोबाइल कैसे पहुंचा और वहां अपराधी किस तरह गैंगस्टर स्टाइल में मस्ती कर रहे हैं?
आदतन अपराधी नाबालिग ने पोस्ट किया वीडियो, चेयर पर बैठ गानों पर मस्ती
जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो में एक नाबालिग चेयर पर बैठा नजर आ रहा है, जो आदतन अपराधी है। उसके पीछे टीवी पर तेज आवाज में गैंगस्टर गाने बज रहे हैं। ये वीडियो एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया है, जिसे लेकर सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है।
जेल ब्रेक के बाद सुरक्षा सवालों के घेरे में, 25 फीट दीवार फांदकर भागे थे चार कैदी
गौरतलब है कि शनिवार को जिला जेल कोरबा से चार विचाराधीन कैदी 25 फीट ऊंची दीवार फांदकर फरार हो गए थे। इस जेल ब्रेक के बाद कोरबा की सुरक्षा व्यवस्था पर पहले ही सवाल खड़े हो चुके हैं और अब बाल संप्रेषण गृह का यह वीडियो उन सवालों को और गहरा कर रहा है। घटना के बाद पुलिस ने जिलेभर में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है, लेकिन अब जेल और सुधार गृहों में अंदरूनी सुरक्षा पर भी गंभीर मंथन जरूरी हो गया है।
कैसे पहुंचा मोबाइल? कहां है निगरानी? प्रशासन के सामने गंभीर सवाल
वीडियो के सामने आने के बाद सबसे बड़ा सवाल यही है कि बाल संप्रेषण गृह जैसी जगहों पर मोबाइल जैसे प्रतिबंधित सामान कैसे पहुंचे? क्या सुरक्षा में लापरवाही है या अंदरूनी मिलीभगत? इस पर जिम्मेदारों से जवाबदेही तय करने की मांग उठ रही है।


