माउंट आबू, राजस्थान: सेल्फी के युवा वर्ग काफी ज्यादा उत्साहित है. सेल्फी और रील के लिए रोजाना लोग अपनी जान जोखिम में डाल रहे है. ऐसी ही एक घटना अब राजस्थान के माउंट आबू में सामने आई है. गुजरात के अहमदाबाद से एक पर्यटक माउंट आबू घूमने आया था और इस दौरान वह खतरनाक जगह पर खड़े होकर सेल्फी ले रहा था और इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ा और वह 300 फीट गहरी खाई में गिर गया. इस दौरान उसके सिर पर काफी गहरी चोटें आई थी. जिसके कारण उसे बाहर निकालकर हॉस्पिटल ले जाया गया. इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @VistaarNews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.
खाई में गिरा युवक
राजस्थान: माउंट आबू घूमने आए पर्यटक का सेल्फी लेने के चक्कर में 300 फीट गहरी खाई में गिरा युवक
◆ करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकालकर उसे अस्पताल ले जाया गया#Rajasthan #MountAbu #Selfie pic.twitter.com/sjWeP2D6eC
— Vistaar News (@VistaarNews) August 1, 2025
सेल्फी ने ली जान
जानकारी के मुताबिक़ गुजरात के अहमदाबाद निवासी 49 वर्षीय विपिन पटेल अपने दोस्तों हीरेन पटेल और दिनेश पटेल के साथ माउंट आबू घूमने आए थे. यात्रा के दौरान तीनों आरना हनुमानजी मंदिर के पास रुके, जहां प्राकृतिक दृश्य बेहद आकर्षक थे. विपिन पटेल ने इन दृश्यों को कैमरे में कैद करने के लिए सेल्फी लेने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान वह अपना संतुलन खो बैठा और सीधे 300 फीट गहरी खाई में जा गिरा.
बाहर निकालने के लिए चला रेस्क्यू ऑपरेशन
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस, आपदा प्रबंधन दल, नगरपालिका कर्मचारी, और स्थानीय स्वयंसेवकों की टीमें मौके पर पहुंचीं. करीब ढाई घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. रस्सियों की मदद से विपिन पटेल को खाई से बाहर निकाला गया. उस समय उसकी सांसें चल रही थीं, लेकिन हालत बेहद गंभीर थी.विपिन को तुरंत राजकीय हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल उसका शव हॉस्पिटलकी मोर्चरी में रखा गया है.पुलिस द्वारा परिजनों को सूचित कर दिया गया है और उनके पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जाएगी.
सेल्फी और रील का मोह बन रहा है जानलेवा
यह हादसा एक बार फिर इस बात की ओर इशारा करता है कि भारत के कई लोकप्रिय पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा उपायों की भारी कमी है. सेल्फी लेने की सनक कई बार लोगों की जान पर भारी पड़ जाती है. ऐसे स्थानों पर सुरक्षा दीवारों और चेतावनी संकेतों की अनुपस्थिति गंभीर चिंता का विषय है.

