वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान (Photo Credit: X Formerly Twitter)
Pakistan National Cricket Team vs West Indies National Cricket Team Match Scorecard: पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 03 अगस्त को फ्लोरिडा (Florida) के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल (Central Broward Regional Park Stadium Turf Ground, Lauderhill) में खेला गया. पहले मुकाबले में दोनों टीमों ने दमदार प्रदर्शन किया था, जिससे यह मुकाबला भी बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है. वेस्टइंडीज की बल्लेबाज़ी की कमान कप्तान शाई होप के साथ जॉनसन चार्ल्स, शेरफेन रदरफोर्ड और ऑलराउंडर रोस्टन चेज़ व रोमारियो शेफर्ड के हाथों में होगी. पहले T20I में युवा बल्लेबाज़ ज्वेल एंड्रू ने 33 गेंदों में 35 रन बनाकर लय में आने के संकेत दिए थे. चार्ल्स ने भी 36 गेंदों में 35 रन बनाते हुए दो चौके और दो छक्के जड़े. अंत में जेसन होल्डर ने 12 गेंदों में नाबाद 30 रन की तेज़ पारी खेली, जिससे टीम मुकाबले में बनी रही. पहले टी20 मुकाबले में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 14 रनों से हराया, मोहम्मद नवाज और सईम अयूब ने किया धमाकेदार प्रदर्शन; यहां देखें WI बनाम PAK मैच का पूरा हाइलाइट्स
गेंदबाज़ी में शमार जोसेफ ने चार ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट चटकाए, वहीं जेडियाह ब्लेड्स, गुडकश मोती, अकील होसीन, होल्डर और शेफर्ड भी अहम भूमिका निभा सकते हैं. दूसरी ओर पाकिस्तान के लिए बल्लेबाज़ी में सईम अयूब ने शानदार 38 गेंदों में 57 रन बनाए. फखर ज़मान ने 28 और हसन नवाज़ ने 18 गेंदों में 24 रनों का योगदान दिया. गेंदबाज़ी में मोहम्मद नवाज़ ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि सईम अयूब ने शाई होप और रदरफोर्ड के विकेट लेकर मैच का रुख मोड़ा. दोनों टीमों के संतुलित प्रदर्शन को देखते हुए दूसरा मुकाबला भी कांटे का होने वाला हैं.
टी20 में पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज हेड टू हेड रिकॉर्ड (PAK vs WI T20 Head To Head): पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच अब तक कुल 22 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान पाकिस्तान की टीम का पड़ला भारी रहा हैं. पाकिस्तान की टीम ने 16 मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, वेस्टइंडीज की टीम को महज तीन मैचों में जीत नसीब हुई हैं. वहीं, तीन मैचों का कोई रिजल्ट नहीं निकला हैं. इस सीरीज में वेस्टइंडीज अपने आकंड़ों को सुधारने की भरपूर कोशिश करेगी.
वेस्टइंडीज़ बनाम पाकिस्तान दूसरे टी20 2025 मैच के प्रमुख खिलाड़ी (WI vs PAK Key Players To Watch Out): वेस्टइंडीज़ की ओर से शाई होप, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड पर नज़रें होंगी जो मैच में अहम भूमिका निभा सकते हैं. वहीं पाकिस्तान की ओर से फखर जमान, सलमान आगा, हारिस रऊफ जैसे खिलाड़ी मैच का रुख बदलने की काबिलियत रखते हैं.
वैसे खिलाड़ी जो मिनी बैटल में एक-दूसरे को कर सकते हैं परेशान (WI vs PAK Mini Battle): वेस्ट इंडीज़ के बल्लेबाज शाई होप और पाकिस्तान के गेंदबाज हारिस रऊफ के बीच टक्कर बेहद दिलचस्प होगी. वहीं फखर जमान और रोमारियो शेफर्ड के बीच मिडिल ऑर्डर में जंग देखने लायक होगी. इसके अलावा युवा ऑलराउंडर सलमान आगा और तेज़ गेंदबाज़ अकील होसेन के बीच की भिड़ंत भी निर्णायक हो सकती है.
वेस्ट इंडीज़ बनाम पाकिस्तान दूसरे टी20 2025 मैच कब और कहां खेला जाएगा?
पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 03 अगस्त को फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल में भारतीय समयानुसार तड़के सुबह 05:30 AM बजे से खेला जाएगा. मैच का टॉस आधे घंटे पहले 05:00 AM बजे होगा.
वेस्टइंडीज़ बनाम पाकिस्तान दूसरे टी20 2025 मैच का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग कहां और कैसे देखें?
भारत में वेस्ट इंडीज़ बनाम पाकिस्तान दूसरे टी20 2025 मैच का लाइव टेलीकास्ट FanCode ऐप और वेबसाइट पर किया जाएगा. क्रिकेट फैंस मोबाइल, लैपटॉप या स्मार्ट टीवी के ज़रिए इस रोमांचक मुकाबले का आनंद कहीं से भी उठा सकते हैं. दुर्भाग्यवश इसका प्रसारण टीवी पर उपलब्ध नहीं होगा.
पाकिस्तान बनाम पाकिस्तान दूसरे टी20 2025 मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन:
वेस्टइंडीज राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: जॉनसन चार्ल्स, शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू (विकेटकीपर), रोस्टन चेज़, शेरफेन रदरफोर्ड, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, गुडाकेश मोती, अकील होसेन, शमर जोसेफ, जेडीया ब्लेड्स
पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, फखर जमान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, सुफियान मुकीम

