रायगढ़। : पुलिस के सुरक्षा ऑडिट में अधिकतर कॉलोनीयों में भारी खामियाँ पाई गईं है| कहा जाए की सुरक्षा ऑडिट में शहर की पोश कॉलोनिया भी फेल रहीं तो ये गलत नहीं होगा|
रायगढ़ की जागरूक जनता सुरक्षा की सारी सावधानीया भूल चुकी है| भूल चुकी है कि अपने कर्तव्य अपनी जिम्मेदारी और खुद को सेफ रखने उठाए जाने वाले कदम|
बीते दिनों रायगढ़ शहर कि राधिका रेसीडेंसियल कॉलोनी में चोरी कि वारदात हुईं थी| जिसके बाद पुलिस नें कॉलोनीयों में सुरक्षा को लेकर किए गए प्रयासों कि पड़ताल की|
सुरक्षा ऑडिट में जो बातें निकलकर सामने आई उसके मुताबिक कई कॉलोनीयों में न तो बॉउंड्री वाल है और न हीं सिक्योरिटी गार्ड| सुरक्षा ऑडिट में शहर कि कुछ पॉश कॉलोनिया भी फेल रहीं| किसी तरह कि वारदात होने पर सवाल व्यवस्था पर उठाए जाते है| सवाल होने चाहिए जरूर होने चाहिए लेकिन सवाल उनसे भी करना चाहिए जो लापरवाह बने हुए है|
हम जंहा रह रहे है जंहा हमारा परिवार है क्या उस जगह पर हमारा लापरवाह रवैया बदला नहीं जा सकता| सुरक्षा कि दृस्टि से कॉलोनी में बाउंड्री वाल,सिक्योरिटी गार्ड,cctv कैमरे बेहद आवश्यक होते है| लेकिन रायगढ़ में न कॉलोनाइज़र इस तरफ ध्यान देते है और न हीं यंहा बसने वाले लोग| जरूरी है हम सब इस बेहद गंभीर विषय पर विचार करें|
पहल करें ताकि हम सुरक्षित रहें हमारा परिवार, हमारे आसपास के लोग सुरक्षित रहें| क्युकि कुछ जिम्मेदारी हमारी भी है खुद के प्रति अपनों के प्रति|


