शुभमन गिल (Photo Credit: X Formerly Twitter)
England National Cricket Team vs India National Cricket Team, 5th Test Match 2025 Day 2: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पांचवां और आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लंदन (London) के केनिंगटन ओवल (Kennington Oval) में खेला जा रहा हैं. चौथा टेस्ट मुकाबला ड्रा पर समाप्त हुआ था. इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई हुई हैं. अब सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला टीम इंडिया के लिए करो या मरो वाला होगा. अगर टीम इंडिया पांचवां टेस्ट जीत जाती हैं, तो सीरीज ड्रा पर समाप्त होगा. वहीं, टीम इंडिया अगर पांचवां टेस्ट हार जाती हैं या फिर ड्रा हो जाता हैं तो टीम इंडिया सीरीज गवां देगी. इस टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की कमान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के कंधों पर हैं. जबकि, टीम इंडिया की अगुवाई शुभमन गिल (Shubman Gill) कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक टीम इंडिया ने 64 ओवर में चार विकेट खोकर 204 रन बना लिए थे. करुण नायर नाबाद 52 रन और वॉशिंगटन सुंदर नाबाद 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. आज यानी 1 अगस्त को दूसरे दिन का खेल खेला जाएगा. यह भी पढ़ें: West Indies vs Pakistan, 1st T20I Match 2025 Scorecard: पहले टी20 मुकाबले में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 14 रनों से रौंदा, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त; यहां देखें WI बनाम PAK मैच का स्कोरकार्ड
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने इतिहास रच दिया हैं. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के आखिरी ओवल टेस्ट में शुभमन गिल ने अपनी पहली पारी में 11वां रन बनाते ही ये खास उपलब्धि अपने नाम कर ली हैं. इस मामले में शुभमन गिल ने पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया हैं. सुनील गावस्कर ने बतौर कप्तान एक सीरीज में 732 रन बनाए थे. चलिए शुभमन गिल के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं.
इस सीरीज में कुछ ऐसा रहा हैं शुभमन गिल का प्रदर्शन
मौजूदा एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में शुभमन गिल ने 732 से अधिक रन बनाए हैं. कप्तानी करते हुए शुभमन गिल की बल्लेबाजी और बेहतर नजर आई है. शुभमन गिल ने इंग्लैंड दौरे पर निरंतर रन बनाने में सफलता हासिल की है. लॉर्ड्स टेस्ट को छोड़कर शुभमन गिल ने हेडिंग्ले, एजबेस्टन और मैनचेस्टर टेस्ट में शतक लगाए. शुभमन गिल ने एजबेस्टन में 269 और 161 रन की पारियां खेलते हुए जीत में अहम भूमिका निभाई थी.
सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाए थे 732 रन
वेस्टइंडीज की टीम साल 1978-79 में भारत के दौरे पर आई थी और मेजबान कप्तान सुनील गावस्कर ने उस घरेलू सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन किया था. सुनील गावस्कर ने 6 टेस्ट की 9 पारियों में 91.50 की औसत के साथ 732 रन बनाए थे. उस दौरान सुनील गावस्कर के बल्ले से चार शतक और एक अर्धशतक भी निकला था. सुनील गावस्कर ने 205 रन की हाईएस्ट पारी खेली थी. एक पारी में सुनील गावस्कर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे.
इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं विराट कोहली
इंटरनेशनल क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले विराट कोहली इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं. विराट कोहली ने साल 2016-17 में इंग्लैंड के खिलाफ कप्तानी करते हुए 655 रन बनाए थे. विराट कोहली ने आठ पारियों में 109.16 की अविश्वसनीय औसत के साथ 655 रन बनाए थे, इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से दो शतक और इतने ही अर्धशतक निकले थे. चौथे और पांचवें पायदान पर भी विराट कोहली हैं. विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ साल 2017 में 610 रन और इंग्लैंड के खिलाफ साल 2018 में 593 रन बनाए थे.
वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज में सर्वाधिक रन वाले भारतीय कप्तान हैं विराट कोहली
बता दें कि वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान भी विराट कोहली हैं. विराट कोहली ने साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में 558 रन बनाए थे. विराट कोहली ने साल 2021 में टी20 इंटरनेशनल सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 231 रन बनाए थे.
नोट: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारत राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.

