गिरिश गुप्ता गरियाबंद:- आबकारी आयुक्त सह प्रबंध संचालक श्री श्याम धावड़े एवं कलेक्टर श्री भगवान सिंह उईके के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी श्री गजेन्द्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन में आबकारी नियंत्रण कक्ष गरियाबंद में गठित टीम द्वारा 31 जुलाई को गरियाबंद अंतर्गत गश्त के दौरान ग्राम पंटोरा से लगे जंगल में कच्ची मदिरा विनिर्माण के संभावित स्थलों पर कार्रवाई कर जंगल एवं नदी किनारे में अलग-अलग जगहों पर छापामार कार्रवाई करते हुए 50 बल्क लीटर अवैध कच्ची मदिरा बरामद कर धारा 34 (2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
राजिम वृत्त के अंतर्गत गश्त के दौरान बरेठीनकोना जंगल में कच्ची मदिरा विनिर्माण के संभावित स्थलों पर कार्यवाही में छिपा कर रखें 55 बल्क लीटर अवैध कच्ची मदिरा को बरामद कर कब्जे आबकारी विभाग द्वारा कब्जे में लिया गया। अज्ञात आरोपी के विरूध्द धारा 34(2) के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।
इन दोनों प्रकरण में धारा 34 (2) अंतर्गत 105 लीटर कच्ची शराब जप्त किया गया है। उक्त कार्रवाई के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक श्री कन्हैयालाल कुर्रे, नागेशराज श्रीवास्तव, रजत चंद ठाकुर, आबकारी आरक्षक पिताम्बर चौधरी, नगर सैनिक मनीष कश्यप महिला नगर सैनिक कामिनी सोनी, वाहन चालक कुलेश्वर निषाद की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

