Raipur. रायपुर। रायपुर से जबलपुर के बीच 3 अगस्त से एक्सप्रेस ट्रेन शुरू होने जा रही है। इस महत्वपूर्ण ट्रेन सेवा के शुभारंभ को लेकर रायपुर सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का हार्दिक आभार व्यक्त किया है।
सांसद अग्रवाल ने कहा कि रेलमंत्री द्वारा उन्हें इस महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराया गया जो छत्तीसगढ़ के प्रति केंद्र सरकार की विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। 3 अगस्त को हरी झंडी दिखाकर रायपुर जबलपुर को रवाना किया जाएगा। यह न केवल यात्री सुविधा में वृद्धि करेगा। बल्कि छत्तीसगढ़ को देश के अन्य हिस्सों से बेहतर जोड़ने में सहायक होगा।

