रायपुर – इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी से बलेनो कार चुराने वाला गिरफ्तार हो गया है। 23.07.2025 को शशांक ताम्रकार ने थाना डीडी में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि मेरे बड़े भाई के नाम से खरीदे गये बलेनो कार सीजी 04 पीडी – 9131 जिसे मेरे द्वारा चलाया जाता है। वह घर के बार इन्द्रप्रस्थ फेस-2 में खड़ी करके अपने काम में गया था। शाम 05 बजे प्रार्थी के माँ द्वारा बताया गया कि कोई अज्ञात व्यक्ति सर्वे करने के नाम से आया था जो चुपके से चाबी लेकर बाहर खड़ी वाहन को चोरी कर ले गया, जिस पर थाना डीडी नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया गया। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना डीडी नगर में अपराध क्रमांक 294/25 धारा 303 (2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पता चला कि उक्त वाहन बलेनो कार सीजी -04 पीडी – 9131 मुंगेली के गीधा बाई पास रोड में लवारिस हालत में खड़ी है तथा उसके चारो चक्का एवं बैटरी नहीं है। उक्त सूचना पर मुंगेली पहुंचकर जांच किया गया तो उक्त वाहन रायपुर से चोरी किया हुआ वाहन होना पाया गया। स्थानीय पुलिस थाना की मदद से पूछताछ करने पर उक्त कार को मुगेली निवासी अकाश कार्तिक उर्फ मोनू द्वारा चलाते हुए देखा जाना पाया गया, जिस पर आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार किया जाकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा चोरी करना स्वीकार किया गया। उक्त बलेनो वाहन को जप्त कर थाना डीडी नगर लाया गया तथा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया।
प्रकरण में थाना प्रभारी निरीक्षक एस. एन. सिंह के निर्देशन में थाना डीडी नगर स्टाफ द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजकर सराहनीय कार्य किया गया।
नाम आरोपी
आकाश कार्तिक उर्फ मोनू पिता स्व. संदीप कार्तिक, उम्र 25 साल निवासी रेस्ट हाउस रोड के पास मुंगेली थाना सिटी कोतवाली, जिला मुंगेली ।

