रायपुर- प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण देव सिंह दिल्ली में होने वाली बैठक के लिए रवाना हुए। एयरपोर्ट में मीडिया से चर्चा में कहा कि भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत को दी गई नोटिस का जवाब नहीं मिला है। जवाब नहीं मिलने पर रवि भगत की प्राथमिक सदस्यता रद्द की जाएगी।
उन्होने बताया कि दिल्ली में भाजपा संगठन की बड़ी बैठक होने वाली है और वे इसमें शामिल होने के लिए जा रहे हैं. जल्द ही संगठन का विस्तार किया जाएगा। देव के साथ संगठन महामंत्री पवन साय भी गए हैं। बता दें कि भगत ने पिछले सप्ताह वित्त मंत्री चौधरी के खिलाफ बयान दिया था।

