नई दिल्ली। Political News: कांग्रेस पार्टी ने संगठनात्मक स्तर पर एक अहम कदम उठाते हुए अरुणाचल प्रदेश कांग्रेस समिति (APCC) के लिए राजनीतिक मामलों की समिति और समन्वय समिति के गठन को मंजूरी दे दी है। साथ ही पार्टी के पदाधिकारियों और प्रवक्ताओं की नियुक्ति के प्रस्ताव को भी कांग्रेस अध्यक्ष ने तत्काल प्रभाव से स्वीकृति दे दी है।






