Australia Champions vs Pakistan Champions Match Scorecard: ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंस(PNC vs AUSC) वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) T20 2025 का 14वां मुकाबला 29 जुलाई 2025 (मंगलवार) को लीसेस्टर (Leicester) के ग्रेस रोड क्रिकेट ग्राउंड (Grace Road) में खेला गया. जिसमें पाकिस्तान चैंपियंस ने ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस को करारी शिकस्त देते हुए 10 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया. इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी और सईद अजमल की फिरकी के दम पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को महज 74 रनों पर समेट दिया. जवाब में पाकिस्तान ने सिर्फ 7.5 ओवर में बिना कोई विकेट खोए लक्ष्य हासिल कर लिया.
अजमल की फिरकी में फंसे ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज
ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम 11.5 ओवर में 74 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. सईद अजमल ने 3.5 ओवर में महज 16 रन देकर 6 विकेट झटके और मैच के हीरो साबित हुए. उनके अलावा इमाद वसीम ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 ओवर में 2 विकेट देकर सिर्फ 11 रन खर्च किए. वहीं, सोहेल तनवीर ने भी 2 ओवर में 8 रन देकर एक विकेट झटका. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए विकेटकीपर बल्लेबाज़ बेन डंक ने, जिन्होंने 14 गेंदों में 26 रनों की पारी खेली. कॉलम फर्ग्यूसन (10 रन), शॉन मार्श (7 रन) और बाकी बल्लेबाज़ों ने खास योगदान नहीं दिया और टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई.
पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी में तूफानी आगाज़
75 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान चैंपियंस ने शुरुआत से ही आक्रामक तेवर दिखाए. सलामी बल्लेबाज़ शरजील खान और सोहैब मकसूद ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की और टीम को 73 गेंद शेष रहते जीत दिला दी. शरजील खान ने 23 गेंदों में 32 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमें उन्होंने 6 चौके जमाए. वहीं, सोहैब मकसूद ने 26 गेंदों में 28* रन बनाए और 5 चौकों से सजी अपनी पारी में कोई गलती नहीं की. ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ एक भी विकेट नहीं ले सके. पीटर सिडल (1 ओवर, 5 रन), ब्रेट ली (2 ओवर, 12 रन), नाथन कुल्टर-नाइल (2 ओवर, 18 रन) जैसे अनुभवी गेंदबाज़ भी बेअसर साबित हुए.

