Photo- @RaghavAmit49177/X
Mandi Himachal Cloud Burst: हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर में सोमवार रात अचानक तबाही मच गई जब तेज बारिश के साथ बादल फटने की घटना सामने आई. इस भयावह प्राकृतिक हादसे में तीन लोगों की जान चली गई, एक महिला अब भी लापता है और करीब 20 से ज्यादा गाड़ियां मलबे के नीचे दब गई हैं. तेज बहाव और भारी मलबे ने शहर के कई हिस्सों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. घटना के दौरान बारिश इतनी तेज थी कि शहर के नालों में आया मलबा लगभग 5 किलोमीटर तक फैल गया. इसका असर सबसे ज्यादा जेल रोड, सैनी मोहल्ला और जोनल अस्पताल के पास देखा गया.
कई घरों और दुकानों में पानी भर गया, जिससे लोगों का भारी नुकसान हुआ है. आधी रात को आए इस सैलाब से लोग अपने घरों में फंसे रह गए और जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते देखे गए.
ये भी पढें: मंडी में राष्ट्रीय ध्वज के अपमान ने भाजपा का असली चेहरा उजागर किया : हिमाचल के मंत्री
कई वाहन मलबे में दबे
हिमाचल के मंडी में फिर तबाही,
बादल फटा, 2 की मौत, कई लापता
थुनाग, करसोग और गोहर में भारी बारिश से तबाही
सड़कें नदी बनीं, वाहन बह गए, मकान-दुकान जमींदोज़
जेल रोड की पैलेस कॉलोनी में सबसे ज्यादा नुकसान
रेस्क्यू जारी, लोग दहशत में⤵️ pic.twitter.com/rgjoPJyXKR
— Amit Raghav ब्यूरो चीफ (@RaghavAmit49177) July 29, 2025
अब तक तीन लोगों की मौत की पुष्टि
मंडी के डिप्टी कमिश्नर अपूर्व देवगन ने बताया कि अब तक तीन लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. एक व्यक्ति घायल है और एक महिला अभी भी लापता है. रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है और अब तक करीब 15 से 20 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है. प्रशासन, एनडीआरएफ और पुलिस की टीमें मिलकर राहत कार्य में जुटी हुई हैं.
बारिश का अलर्ट जारी
स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने ऐसा मंजर पहले कभी नहीं देखा. कई घरों के अंदर कीचड़ और पानी भर गया है और लोगों का सारा सामान बर्बाद हो गया है. राहत शिविर लगाए जा रहे हैं ताकि प्रभावित लोगों को सुरक्षित जगह दी जा सके. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए और भी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं.

