अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक और सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। लखनपुर थाना क्षेत्र के रजपुरीकला गांव में सोमवार देर रात एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या के पीछे पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही है। घटना के बाद पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए महज कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और हत्या में प्रयुक्त हथियारों को भी बरामद कर लिया गया है।
खेत में मिला शव, गांव में फैली सनसनी
मृतक की पहचान मदन सिंह, निवासी कंदरई नेवारडॉड़ के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, मदन सिंह का रजपुरीकला गांव में आना-जाना कई वर्षों से होता था। सोमवार रात लगभग 11 बजे मदन के एक दोस्त ने उसके मामा मनमोहन सिंह को फोन कर सूचना दी कि चिन्टू राम प्रजापति, निवासी रजपुरीकला पखनापारा, ने मदन पर डंडे से हमला कर दिया है और फिर धारदार हथियार से गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजन रातभर मदन की तलाश में जुटे रहे, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। मंगलवार सुबह जब गांव के कुछ लोग खेत की ओर गए, तो वहां मदन का शव खून से लथपथ अवस्था में पड़ा मिला। यह खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
लखनपुर पुलिस ने तेजी से की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही लखनपुर थाना प्रभारी शशिकांत सिन्हा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। मामला बेहद गंभीर होने के कारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने तत्काल टीम को जांच में लगाया और आरोपी की धरपकड़ के निर्देश दिए। पुलिस ने शक के आधार पर चिन्टू राम प्रजापति को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि मदन के साथ उसकी पुरानी रंजिश थी। सोमवार की रात दोनों के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद उसने पहले डंडे से हमला किया और फिर अपने घर जाकर धारदार हथियार लाकर मदन पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या में प्रयुक्त हथियार जब्त
पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त डंडा और धारदार हथियार (संभवत: कुल्हाड़ी या चाकू) को आरोपी के बताए स्थान से बरामद कर लिया है। यह दोनों हथियार फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे जाएंगे ताकि अपराध से उनकी पुष्टि की जा सके। लखनपुर पुलिस ने आरोपी चिन्टू राम प्रजापति के खिलाफ धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मामला दर्ज किया है। मंगलवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और मृतक तथा आरोपी के आपसी संबंधों व घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है।
पुलिस टीम की तत्परता से खुला मामला
इस गंभीर अपराध के खुलासे में लखनपुर पुलिस की तत्परता और सटीक कार्रवाई काबिल-ए-तारीफ रही। थाना प्रभारी शशिकांत सिन्हा के नेतृत्व में गठित टीम में सहायक उप निरीक्षक सिदीयुस लकड़ा, प्रधान आरक्षक रवि सिंह, पीतांबर सिंह, जगेश्वर बघेल और राज जायसवाल की विशेष भूमिका रही।

