बेमेतरा। CG NEWS : जिले से हादसे की खबर सामने आ रही है, नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम खैरी के पास स्कूली बच्चे ले जा रहे ई रिक्शा को डीजे वाहन ने ठोकर मार दी। हादसे में 5 स्कूली बच्चे घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए नवागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है हादसे में एक बच्चे का हाथ टूट गया है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद शासकीय जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।
तेज रफ्तार के कारण हादसा :
घटना सुबह 10 बजे की है.जब ग्राम खैरी से इंडियन पब्लिक स्कूल नवागढ़ के लिए बच्चे ई-रिक्शा से आ रहे थे. तभी तेज रफ्तार डीजे वाहन ने ई – रिक्शा को ठोकर मार दिया. जिसमें सवार 7 बच्चों में 5 बच्चे घायल हो गए हैं, वहीं 1 बच्चे का हाथ टूट गया है. वहीं सभी घायल बच्चों को नवागढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया.जहां गंभीर रुप से घायल बच्चे के जिला अस्पताल बेमेतरा रेफर किया गया।
प्रतिबंध के बाद भी डीजे वाहन लगा रहे दौड़ : आपको बता दें कि बेमेतरा में जिला दंडाधिकारी के निर्देशानुसार डीजे वाहन में प्रतिबंध लगाया गया है.जिसके बाद भी सड़कों में डीजे वाहन बेकाबू होकर तेज रफ्तार से दौड़ रहे हैं. इसी वजह से आए दिन हादसे भी हो रहे हैं. वहीं बेमेतरा पुलिस का सुस्त रवैया कहीं ना कहीं डीजे संचालकों के हौंसले को बुलंद कर रखा है.पुलिस प्रशासन को चाहिए कि वो जिले भर में एक अभियान चलाकर डीजे वाहनों पर कार्रवाई करे,ताकि फिर सड़कों पर हादसे ना हो.


