गिरिश गुप्ता गरियाबंद:- जिले के अमलीपदर में आज देर शाम बड़ा हादसा होते होते टल गया पुराने जगन्नाथ मंदिर के पास 11 केवी हाई वोल्टेज बिजली लाइन में जोरदार धमाके के साथ चिंगारी उठी। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के ग्रामीण घरों से बाहर निकल आए और बच्चों में अफरा-तफरी मच गई। पूरी घटना पास के एक घर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है।
सूचना मिलते ही बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची। खंभे में चढ़े मिस्त्री नेता और छोटू मिस्त्री को जांच के दौरान पता चला कि एक चूहा बिजली लाइन में घुसकर जल गये है, जिससे जोरदार शॉर्ट सर्किट और धमाका हुआ। चूहे को हटाने के बाद कुछ समय में बिजली सप्लाई बहाल कर दी गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही तेज आवाज के साथ चिंगारी उठी, लोग भयभीत होकर घरों से बाहर निकल आए। मौके पर मौजूद कई छोटे बच्चों ने डर के मारे रोना शुरू कर दिया। गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। खंभे के नीचे खड़ी एक बाइक को मामूली नुकसान जरूर पहुंचा है।स्थानीय लोगों ने बताया कि पांच दिन पहले भी इसी स्थान पर इसी तरह का धमाका हुआ था। तब भी चिंगारी के साथ आवाज आई थी, लेकिन विभाग की ओर से कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया।
इस घटना के बाद लोगों में बिजली व्यवस्था को लेकर रोष है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर ऐसी घटनाओं पर समय रहते ध्यान न दिया गया तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
उन्होंने मांग की है कि बिजली खंभों की नियमित जांच हो, इंसुलेशन की बेहतर व्यवस्था की जाए और पुराने तारों को बदला जाए ।

