कांकेर। Crime News: शहर के बीचोंबीच बरदेभाटा वार्ड में सोमवार देर शाम उस वक्त सनसनी फैल गई जब दो युवकों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। पूरी वारदात कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दो अज्ञात युवकों ने अचानक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार शुरू कर दिए और मौके से फरार हो गए। घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
हत्या के पीछे की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
कोतवाली पुलिस ने बताया:
“हत्या में शामिल आरोपियों की पहचान की जा रही है, जल्द गिरफ्तारी होगी। इलाके में पुलिस टीम


