Photo- @LokSabhaSectt/X
Operation Sindoor Live Debate: संसद के मानसून सत्र में आज का दिन बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि दोपहर 1 बजे से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर लोकसभा में बहस शुरू होने जा रही है. इस मुद्दे पर देशभर की निगाहें टिकी हैं. सरकार ने इस बहस के लिए अपनी पूरी टीम तैयार कर ली है और विपक्ष भी सवालों की लंबी लिस्ट लेकर मैदान में उतरने वाला है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ हाल ही में उस समय चर्चा में आया जब जम्मू-कश्मीर के पुंछ और राजौरी में सेना के खिलाफ घातक हमले हुए और इन हमलों का जवाब देने के लिए भारतीय सुरक्षा बलों ने सर्जिकल कार्रवाई की.
सरकार इसे एक अहम रणनीतिक ऑपरेशन बता रही है, वहीं विपक्ष इसकी पारदर्शिता और फैसले की टाइमिंग पर सवाल उठा रहा है.
ये भी पढें: लोकसभा में एसआईआर के मुद्दे पर विपक्ष का हंगामा, नहीं शुरू हो सकी ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा
संसद लाइव
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रखेंगे बात
दोपहर 1 बजे से जब लोकसभा में इस पर बहस शुरू होगी तो सबसे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपनी बात रखेंगे. उनके बाद भाजपा के सांसद जय पांडा, तेजस्वी सूर्य और विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी बोलेंगे. विपक्ष की ओर से राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव मोर्चा संभालेंगे.
SIR अभियान पर चर्चा की मांग
इससे पहले, जैसे ही लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई, विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी शुरू कर दी. उनकी मांग थी कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के साथ-साथ चुनाव आयोग के SIR अभियान पर भी चर्चा कराई जाए. इसी मांग को लेकर सदन में हंगामा इतना बढ़ गया कि स्पीकर ओम बिरला को कार्यवाही दोपहर 1 बजे तक स्थगित करनी पड़ी.
रिजिजू ने विपक्षी रवैये पर जताई नाराजगी
सरकार की ओर से संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने इस रवैये पर नाराजगी जताई. उन्होंने विपक्ष पर चर्चा से भागने का आरोप लगाते हुए कहा कि “पहले चर्चा की मांग करते हो और फिर शर्तें जोड़कर पीछे हट जाते हो. ये संसद चलाने का तरीका नहीं है.”
इधर राज्यसभा में भी SIR अभियान को लेकर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया, जिसकी वजह से वहां की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए रोक दी गई.
बहस सिर्फ संसद तक सीमित नहीं
ऑपरेशन सिंदूर पर होने वाली यह बहस सिर्फ संसद तक सीमित नहीं रहेगी, इसका राजनीतिक असर आने वाले समय में भी देखने को मिल सकता है. खासतौर पर ऐसे समय में जब देश चुनावी मोड में जा रहा है, तो इस मुद्दे पर सरकार और विपक्ष की सोच और जवाबदेही दोनों पर जनता की पैनी नजर बनी हुई है.
यहां उपलब्ध है लाइव स्ट्रीमिंग
अगर आप इस बहस को लाइव देखना चाहते हैं तो संसद टीवी और लोकसभा टीवी के यूट्यूब चैनल पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध है. इसके अलावा संसद के आधिकारिक पोर्टल पर भी बहस की पूरी रिकॉर्डिंग देखी जा सकती है.

