
Bharmour. भरमौर। देश की प्रसिद्ध धार्मिक यात्रा मणिमहेश से पहले हड़सर से लेकर डल झील तक चलाए जा रहे विशेष सफाई अभियान में नौ दिनों के भीतर 5.61 टन कचरा एकत्रित कर लिया है। अब तक के अभियान में यात्रा के दो अहम पडावों धनछो और गौरीकुंड में ही भारी मात्रा में कचरा मिला है। लिहाजा नौ दिनों के भीतर अभियान में जुटे स्वयंसेवियों ने साढे पांच टन से अधिक कचरे को 521 बैग में एकत्रित कर लिया है। बहरहाल, जिला प्रशासन व स्वयंसेवियों के सहयोग से चलाए जा रहे इस अभियान में 15 टन कचरा एकत्रित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। खबर की पुष्टि मणिमहेश मंदिर न्यास के अध्यक्ष एवं एडीएम भरमौर कुलवीर सिंह राणा ने की है। उल्लेखनीय है कि 15 जुलाई को डीसी चंबा मुकेश रेप्सवाल ने हडसर में स्वच्छ मणिमहेश अभियान को आगाज किया था और स्वयंसेवियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। अभियान में कुल 74 प्रतिभागी है और इनमें 43 सक्रिय तौर पर यहां पर कार्य कर रहे है। पता चला है कि अभियान के शुरूआती दिनों में धनछो और गौरीकुंड में कचरे को एकत्रित करने का अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 561 बैग में 5.61 टन कचरा एकत्रित कर लिया गया है।
जिसमें धनछो में 455 बैग 4.35 टन और गौरीकुंड 66 बैग में 1.26 टन कचरा 23 जुलाई तक एकत्रित किया जा चुका है। यात्रा के इन दोनों प्रमुख पडावों में सबसे अधिक 1.61 टन धातु 125 बैग में एकत्रित की गई है। इसी तरह इन स्थानों में 1.09 टन कपडों के 44 बैग और 453.23 किलोग्राम के 38 बैग कटटे के एकत्रित किए गए है। उधर, मणिमहेश मंदिर न्यास के अध्यक्ष एवं एडीएम भरमौर कुलवीर सिंह राणा ने बताया कि 30 जुलाई तक यह अभियान चलेगा। उन्होंने बताया कि 23 जुलाई तक उक्त मात्रा में यह कचरा एकत्रित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि मणिमहेश यात्रा का पवित्रता एवं धार्मिकता की दृष्टि से अत्यंत महत्व है। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र पारिस्थितिकीय दृष्टि से भी बेहद संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि यात्रा को पूर्णतर्या स्वच्छ बनाए रखने और पर्यावरण को संरक्षित करने की दिशा में प्रशासन की ओर से यह विशेष सफाई अभियान चलाया गया है। धातु 126 बैग, 1.61 टन, कपडे 44 बैग 1.09 टन, कट्टे 38 बैग 453.26 किलोग्राम, निम्न गुणवता कचरा 25 बैग 476.20 किलोग्राम, तिरपाल 36 बैग 349.04 किलोग्राम, प्लास्टिक 116 बैग 347.77 किलोग्राम, जूते 22 बैग 255.40 किलोग्राम, कांच 21 बैग 251.42 किलोग्राम, थर्मोकोल 11 बैग 36.74 किलोग्राम, मिश्रित कचरा 4 बैग 81.30 किलोग्राम मिला।

