रायपुर। राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक सुलभ, पारदर्शी और प्रभावी बनाने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आज नवा रायपुर सेक्टर-27 स्थित सीजीएमएससी (छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड) कार्यालय का दौरा कर वहां एक समीक्षा बैठक की और अधिकारियों से विभिन्न योजनाओं और कार्यों की जानकारी ली। मंत्री जायसवाल ने बैठक के दौरान कहा कि “प्रदेशवासियों को गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में हमारी सुशासन सरकार इस दिशा में पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।”

