
Raipur. रायपुर। वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट विनय शर्मा के निधन पर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने इसे अत्यंत दुखद और अविश्वसनीय समाचार बताया है। सांसद अग्रवाल ने कहा कि विनय शर्मा से कॉलेज के दिनों से निरंतर मुलाकातें होती रहीं। एक दौर था जब रायपुर में कोई भी आंदोलन या बड़ी घटना ऐसी नहीं होती थी, जिसमें विनय शर्मा अपने कैमरे के साथ मौजूद न हों। रायपुर की पत्रकारिता में शायद ही कोई ऐसा महत्वपूर्ण क्षण रहा हो जिसे उनके कैमरे ने दर्ज न किया हो।

