वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया (Photo Credit: X Formerly Twitter)
West Indies National Cricket Team vs Australia National Cricket Team, 1st T20I Match 2025 Live Score Update: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का पहला मुकाबला आज यानी 21 जुलाई को खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला जमैका (Jamaica) के सबीना पार्क, किंग्स्टन (Sabina Park, Kingston) में खेला जा रहा हैं. टेस्ट सीरीज (Test Series) गंवाने के बाद वेस्टइंडीज की कोशिश होगी कि वह कम से कम टी20 में अपना दम दिखाए और ऑस्ट्रेलिया को हराकर अपने फैंस को खुश होने का मौका दे. ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है. इस सीरीज में वेस्टइंडीज की अगुवाई शाइ होप (Shai Hope) कर रहे हैं. जबकि, ऑस्ट्रेलिया की कमान मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) के हाथों में हैं. दोनों टीमों के एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हो सकती हैं. यह भी पढ़ें: South Africa vs Zimbabwe, 4th T20 Match 2025 Video Highlights: चौथे टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को 7 विकेट से दी करारी शिकस्त, रासी वैन डेर डुसेन और रुबिन हरमन ने जड़ा अर्धशतक; यहां देखें ZIM बनाम SA मैच का वीडियो हाइलाइट्स
वेस्टइंडीज राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोर
टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप होने वाली वेस्टइंडीज के पास टी20 में सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने का दबाव है. आखिरी टेस्ट में 27 रन पर ऑलआउट होने के बाद वेस्टइंडीज की कोशिश होगी कि अपने फैंस को इस सीरीज के जरिए से कुछ अच्छी यादें दे. टीम के घातक आलराउंडर आंद्रे रसेल पहले 2 मुकाबलों के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. ऐसे में वेस्टइंडीज रसेल को जीत के साथ विदाई देना चाहेगी.
ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला बल्लेबाज मैट शॉर्ट वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टी-20 नहीं खेलेंगे. प्रैक्टिस सेशन के दौरान मैट शॉर्ट को तिरछी मांसपेशियों में खिंचाव हुआ, जिसके बाद वे इलाज के लिए घर लौट गए. मैट शॉर्ट की जगह जेक फ्रेजर-मैक्गर्क पारी की शुरुआत करेंगे, जो स्पेंसर जॉनसन के हटने के बाद देर से टीम में शामिल हुए थे. जेक फ्रेजर-मैक्गर्क सात टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में महज 113 रन ही बना पाए हैं. ऑस्ट्रेलिया अब जेक फ्रेजर-मैक्गर्क के दमदार शुरुआत करने की क्षमता पर भरोसा जता रहा है. इस मुकाबले के साथ मिशेल ओवेन इंटरनेशनल डेब्यू करने जा रहे हैं. मिशेल ओवेन मिडिल आर्डर में खेलेंगे. मिशेल ओवेन पिछले साल होबार्ट के पहले बिग बैश खिताब के हीरो रहे थे.
हेड टू हेड रिकॉर्ड (WI vs AUS T20I Head To Head)
वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 22 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान दोनों टीमों ने 11-11 मुकाबले अपने नाम किए है. दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिला हैं. वेस्टइंडीज की टीम पिछले छह मैचों में केवल एक जीत हासिल कर पाई है. भारत और श्रीलंका में होने वाले 2026 के टी20 विश्व कप से पहले दोनों टीमों के लिए यह अहम मुकाबला होने वाला है. वेस्टइंडीज ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी आखिरी टी20 सीरीज 1-2 के अंतर से गंवा दी थी. घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ छह जीत और सिर्फ तीन हार दर्ज की है.
नोट: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्ट इंडीज राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड आप हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते है.

