Tamil Nadu CM MK Stalin Admitted to Apollo Hospital: तमिलनाडु से बड़ी खबर है.प्रदेश के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की तबीयत अचानक बिगड़ गई है.उनकी तबीयत तब खराब हुई जब वे सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. इसी दौरान उन्हें हल्का चक्कर आया, जिसके बाद उन्हें तुरंत चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया.
हेल्थ अपडेट को लेकर अस्पताल ने जारी किया बयान
अपोलो अस्पताल की तरफ से जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि मुख्यमंत्री को सुबह की सैर के दौरान हल्का चक्कर आया था. उनके लक्षणों की जांच के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है और आवश्यक जांच की जा रही है. यह भी पढ़े: Himansh Kohli Health Update: अस्पताल में भर्ती हिमांश कोहली ने दिया हेल्थ अपडेट, बोले- ‘पिछले 15 दिन बहुत मुश्किल थे’
जल्द मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी
मुख्यमंत्री के अस्पताल में भर्ती होने की खबर मिलने के बाद लोग चिंतित हैं और उनके जल्द ठीक होने के लिए दुआ कर रहे हैं. हालांकि अस्पताल की तरफ से दिए गए पहले अपडेट से साफ पता चलता है कि यह एक रूटीन मेडिकल चेकअप का हिस्सा है और उनकी स्थिति सामान्य है. जिन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.

