India National Cricket Team vs England National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का चौथा मुकाबला 23 जुलाई (बुधवार) से मैनचेस्टर(Manchester) के एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड(Emirates Old Trafford) में खेला जाएगा. हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज को इंग्लैंड के खिलाफ चल रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के शेष मुकाबलों के लिए भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. वह जल्द ही इंग्लैंड रवाना होंगे. अंशुल ने हाल ही में इंडिया ए के लिए इंग्लैंड ए के खिलाफ दो तीन दिवसीय मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्होंने कुल पांच विकेट चटकाए और अपनी गति व अनुशासन से सभी को प्रभावित किया. ऋषभ पंत की चोट ने बढ़ाई भारत की मुश्किलें, करुण नायर की प्लेइंग इलेवन में जगह पर भी संकट, मैनचेस्टर टेस्ट से पहले टीम इंडिया में सोच विचार की जरुरत
भारतीय एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, अंशुल कम्बोज को अर्शदीप सिंह की चोट के चलते टीम में कवर के तौर पर जोड़ा गया है. अर्शदीप के गेंदबाजी हाथ में चोट लगी है और वे संभावित रूप से 23 जुलाई से शुरू होने वाले ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट से बाहर हो सकते हैं. वहीं, बर्मिंघम टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले आकाश दीप भी ग्रोइन की चोट से जूझ रहे हैं.
क्यों चुने गए अंशुल कम्बोज?
दरअसल, अंशुल कम्बोज को पहले से ही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में शामिल किए जाने के प्रमुख दावेदारों में गिना जा रहा था. रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 22 मैचों में 74 विकेट चटकाए थे, जिसमें केरल के खिलाफ ऐतिहासिक 10 विकेट भी शामिल थे. कम्बोज आईपीएल में भी चेन्नई सुपर किंग्स (2025) और मुंबई इंडियंस (2024) जैसी बड़ी फ्रेंचाइज़ियों का हिस्सा रह चुके हैं. भारतीय पेस अटैक पहले से ही चोटों से जूझ रहा है, ऐसे में यह लगभग तय है कि मैनचेस्टर में होने वाले IND vs ENG चौथे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह या मोहम्मद सिराज में से कोई भी आराम नहीं करेगा, क्योंकि ट्रॉफी दांव पर लगी है और इंग्लैंड सीरीज़ में 2-1 से आगे है.

