England Women U19 (Photo: @WomensCricZone)
England Women National Cricket Team vs India Women National Cricket Team, 2nd ODI Match 2025 Scorecard Update: इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का दूसरा मुकाबला 19 जुलाई को खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लंदन (London) के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (Lords Cricket Ground) में खेला गया. दूसरे टी20 मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने टीम इंडिया को आठ विकेट से हरा दिया हैं. इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली हैं. अब तीसरे वनडे मुकाबले को जीतकर दोनों टीमें सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी. इस सीरीज में टीम इंडिया की अगुवाई हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के कंधों पर हैं. जबकि, इंग्लैंड की कमान नेट साइवर-ब्रंट (Nat Sciver-Brunt) के हाथों में हैं. यह भी पढें: Bangladesh vs Pakistan, 1st T20I Match 2025 Pitch Report: ढाका में पाकिस्तानी बल्लेबाज करेंगे रनों की बरसात या बांग्लादेशी गेंदबाज दिलाएंगे पहली जीत, मैच से पहले जानें शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड
बारिश की वजह से दूसरा वनडे मुकाबला देरी से शुरू हुआ और दोनों टीमों के बीच 29-29 ओवर का मुकाबला तय किया गया. बारिश के चलते ओवरों में कटौती की गई. इस रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड की कप्तान नट साइवर-ब्रंट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया का आगाज निराशाजनक रहा और महज छह रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. इसके बाद स्मृति मंधाना और हरलीन देयोल ने मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 45 रन के पार लेकर गए.
पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 29 ओवरों में आठ विकेट खोकर 143 रन बनाए. टीम इंडिया की तरफ से स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 42 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान स्मृति मंधाना ने गेंदों पर पांच चौके लगाए. स्मृति मंधाना के अलावा दीप्ति शर्मा ने नाबाद 30 रन बनाए.
दूसरी तरफ, इंग्लैंड की टीम को एम अर्लॉट ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. इंग्लैंड की ओर से सोफी एक्लेस्टोन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. सोफी एक्लेस्टोन के अलावा एम अर्लॉट और लिन्से स्मिथ ने दो-दो विकेट चटकाए. इंग्लैंड की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 29 ओवर में 144 रन बनाने थे.
बता दें कि लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम का आगाज धमाकेदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 54 रन बोर्ड पर जड़ दिए. इंग्लैंड की टीम ने 21 ओवर में दो विकेट खोकर डीएलएस नियम के आधार पर लक्ष्य को हासिल कर लिया. इंग्लैंड की तरफ से एमी जोन्स ने सबसे ज्यादा नाबाद 46 रनों की धुआंधार पारी खेली. इस धमाकेदार पारी के दौरान एमी जोन्स ने 57 गेंदों पर पांच चौके लगाए. एमी जोन्स के अलावा टैमी ब्यूमोंट ने 34 रन बटोरे.
वहीं, टीम इंडिया को स्नेह राणा ने पहली बड़ी सफलता दिलाई. टीम इंडिया की ओर से स्नेह राणा और क्रांति गौड़ ने सबसे ज्यादा एक-एक विकेट अपने नाम किए. स्नेह राणा और क्रांति गौड़ के अलावा किसी भी गेंदबाज को कोई भी विकेट नहीं मिला. सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला मंगलवार यानी 22 जुलाई को चेस्टर-ले-स्ट्रीट (Chester-le-Street) के रिवरसाइड ग्राउंड (Riverside Ground) में भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे से खेला जाएगा.
पहली पारी का स्कोरकार्ड:
टीम इंडिया की बल्लेबाजी: 143/8, 29 ओवर (प्रतिका रावल 3 रन, स्मृति मंधाना 42 रन, हरलीन देयोल 16 रन, हरमनप्रीत कौर 7 रन, जेमिमा रोड्रिग्स 3 रन, दीप्ति शर्मा नाबाद 30 रन, ऋचा घोष 2 रन, अरुंधति रेड्डी 14 रन, स्नेह राणा 6 रन और क्रांति गौड़ नाबाद 4 रन.)
इंग्लैंड की गेंदबाजी: (एम अर्लॉट 2 विकेट, सोफी एक्लेस्टोन 3 विकेट, चार्लोट डीन 1 विकेट और लिन्से स्मिथ 2 विकेट).
दूसरी पारी का स्कोरकार्ड:
इंग्लैंड की बल्लेबाजी: 116/2, 21 ओवर (टैमी ब्यूमोंट 34 रन, एमी जोन्स नाबाद 46 रन, नट साइवर-ब्रंट 21 रन और सोफिया डंकले नाबाद 9 रन.)
टीम इंडिया की गेंदबाजी: (स्नेह राणा 1 विकेट और क्रांति गौड़ 1 विकेट).
नोट: इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारत महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड आप हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.

