Credit-(X,@Vnewslive24)
बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश: देश में सरकारी स्कूलें बंद पड़ रही है,क्योंकि स्कूलों में बच्चे पढ़ने नहीं आ रहे है. कई बार स्कूलों के शिक्षक भी बच्चों की पढ़ाई को लेकर संजीदा नहीं रहते.जिसके कारण भी छात्रों के अभिभावक या तो उनका छुडवा देते है या फिर दूसरी प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन कर देते है. उत्तर प्रदेश की स्कूलों का तो हाल बेहाल है. यहां पर रोजाना ऐसे वीडियो निकलकर सामने आते है, जिसको देखने के बाद लोग सोच में पड़ जाते है कि ‘क्या भारत ऐसे बनेगा विश्वगुरु. ऐसे ही घटना बुलंदशहर जिले से सामने आई है. जहांपर एक शिक्षिका क्लासरूम में बैठकर तेल की बोतल निकालकर सिर की चंपी कर रही है और क्लास में बैठे बच्चे इसे चुपचाप देख रहे है.
इस वीडियो ने एक बार फिर शिक्षकों पर सवाल उठा दिए है. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों में भी नाराजगी है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @Vnewslive24 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.
क्लासरूम में टीचर कर रही है चंपी
#Bulandshahr के खुर्जा ब्लॉक स्थित प्राथमिक विद्यालय मुंडाखेड़ा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें क्लासरूम में टीचर गाने सुनते हुए चंपी करती नजर आ रही हैं। वीडियो में बच्चे भी पढ़ाई की जगह गानों का लुत्फ उठाते दिख रहे हैं#GovernmentSchool #BulandshahrNews #Uttarpradesh pic.twitter.com/YRGe2yCSeN
— V News (@Vnewslive24) July 20, 2025
पढ़ाई के दौरान तेल मालिश
शनिवार की सुबह की घटना बताई जा रही है, जहां एक सहायक अध्यापिका कक्षा में बच्चों के सामने मोबाइल पर गाना चला रही थीं और बालों में तेल लगाते हुए दिखाई दीं. इसी शिक्षिका का एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें वह दो महिला अभिभावकों से जोर-जोर से बहस करती दिखती हैं. फिर अचानक हाथ में छड़ी लेकर उन्हें पीटना शुरू कर देती हैं.यह घटना भी स्थानीय लोगों द्वारा मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली गई और तेजी से वायरल हो गई.
सस्पेंड हुई टीचर
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षिका संगीता मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है. अधिकारी ने कहा कि शिक्षक समाज में आदर्श होते हैं, और इस प्रकार का आचरण कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.घटना के बाद गांव में नाराजगी का माहौल है. अभिभावकों ने बताया कि यह कोई पहली बार नहीं है, शिक्षिका पहले भी लापरवाही करती रही हैं.उनका कहना है कि जब शिक्षक ही बच्चों को डराने और अपमानित करने लगें तो बच्चों की शिक्षा और मानसिक स्थिति पर बुरा असर पड़ता है.

