जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया था, जिसके बाद आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।
Kishtwar Encounter : किश्तवाड़। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के दच्छन इलाके में रविवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया था, जिसके बाद आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े 2-3 आतंकियों के जंगल में छिपे होने की आशंका है। सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर ली है और ऑपरेशन को तेज कर दिया गया है।
बता दें कि यह मुठभेड़ ऐसे समय में हुई है, जब एक दिन पहले शनिवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस की काउंटर-इंटेलिजेंस विंग ने आतंकी फंडिंग और भर्ती के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया था। इस कार्रवाई में श्रीनगर, पुलवामा, बडगाम और गंदरबल जिलों से 10 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया।
जांच में खुलासा हुआ कि ये संदिग्ध एक एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग ऐप के जरिए पाकिस्तान स्थित आतंकी हैंडलर अब्दुल्ला गाजी के संपर्क में थे, जो लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे संगठनों से जुड़ा है। यह नेटवर्क आतंकी गतिविधियों के लिए फंडिंग, भर्ती और समन्वय में शामिल था।
किश्तवाड़ में चल रहे इस ऑपरेशन को ऑपरेशन त्रशी के तहत अंजाम दिया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, सुरक्षाबलों ने ड्रोन और स्निफर डॉग्स की मदद से इलाके को पूरी तरह सील कर दिया है ताकि आतंकी भाग न सकें।

