गिरिश गुप्ता गरियाबंद:- मामला जिले के एक गांव की घटना है स्कूल से छुट्टी के बाद 20 से 25 की संख्या में वॉटरफॉल नहाने पहुंचे थे छात्र नहाने के दौरान फिसलन के चलते पहला बालक गिरा उसे बचाने आया दूसरा बालक भी हुआ घायल।

बताया जा रहा है कि दोनों बच्चों को जिला अस्पताल लाया गया जहां से दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए रायपुर रेफर किया गया है। बता दें कि कुछ ही दिनों पहले गजपल्ला वॉटरफॉल में डूबने से रायपुर की एक युवती की हुई थी मौत।

इसके बाद प्रशासन ने एतिहात बढ़ाते हुए गजपल्ला और चिंगारापगार वॉटरफॉल को आगामी आदेश तक बंद कर दिया है ।

