England National Cricket Team vs India National Cricket Team, 4th Test Match 2025: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का चौथा मुकाबला बुधवार यानी 23 जुलाई से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मैनचेस्टर (Manchester) के ओल्ड ट्रैफर्ड (Emirates Old Trafford) में खेला जाएगा. तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने टीम इंडिया को 22 रनों से शिकस्त दी. इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली हैं. अब चौथे टेस्ट में टीम इंडिया सीरीज में वापसी करना चाहेगी. जबकि, इंग्लैंड की टीम मैनचेस्टर टेस्ट जीतकर सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. इस टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की कमान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के कंधों पर हैं. जबकि, टीम इंडिया की अगुवाई शुभमन गिल (Shubman Gill) कर रहे हैं.
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए जीत हासिल करना एक बड़ी चुनौती होगी. लॉर्ड्स टेस्ट में मिली हार के बाद टीम इंडिया अब हर हाल में सीरीज में बराबरी हासिल करना चाहेगी. हालांकि, इसके लिए टीम इंडिया को अपने प्रदर्शन में सुधार करना पड़ेगा.
मैनचेस्टर में कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया का प्रदर्शन
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में टीम इंडिया का रिकॉर्ड निराशानजक रहा हैं. मैनचेस्टर में टीम इंडिया ने अब तक कुल नौ टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया को एक भी मुकाबले में जीत नसीब नहीं हुई है. टीम इंडिया को मैनचेस्टर में चार टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा है जबकि पांच मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं. इन आकंड़ों से साफ जाहिर होता हैं कि टीम इंडिया को चौथे मैच में इस मैदान पर जीत हासिल करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती हैं.
अब तक टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने इस सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन मैनचेस्टर के मैदान पर उनका टेस्ट रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है. इस मैदान पर अबतक महज आठ भारतीय बल्लेबाज शतक लगा पाए हैं. इस मैदान पर विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज भी अपने टेस्ट करियर में शतक नहीं लगा पाए थे.
टीम इंडिया के सामने बड़ी चुनौती
टीम इंडिया के सामने अब दोहरी चुनौती है. एक ओर तो टीम इंडिया को सीरीज में बराबरी हासिल करनी है, और दूसरी ओर एक ऐसे मैदान पर पहली जीत दर्ज करनी है जहां कभी जीत हासिल नहीं हुई हैं. इसके लिए कप्तान शुभमन गिल, केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा जैसे स्टार खिलाड़ियों को अपना बेस्ट प्रदर्शन देना होगा.
इंग्लैंड के पास सीरीज पर कब्जा जमाने का सुनहरा मौका
दूसरी तरफ, इंग्लैंड की टीम शानदार फॉर्म में नजर आ रहीं है. चौथे टेस्ट में इंग्लैंड की टीम घरेलू परिस्थितियों का भरपूर फायदा उठाते हुए अपनी सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी. अब सभी की निगाहें 23 जुलाई से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट पर टिकी हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि चौथे टेस्ट में क्या टीम इंडिया ओल्ड ट्रैफर्ड के खराब रिकॉर्ड को तोड़ पाएगी? टीम इंडिया के लिए मैनचेस्टर टेस्ट करो या मरो की तरह होगा.
.

