Raipur.। सड़क दुर्घटनाओं और नाबालिग वाहन चालकों पर नियंत्रण के लिए तिल्दा पुलिस लगातार सख्त अभियान चला रही है। इसी क्रम में दिनांक 18 जुलाई 2025 को तिल्दा नेवरा पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान एक नाबालिग को तेज रफ्तार और मॉडिफाई साइलेंसर लगे बुलेट वाहन से चलते हुए पकड़ा।
पुलिस टीम ने तत्काल वाहन को रोका और पूछताछ के दौरान नाबालिग चालक के पिता को बुलाया गया। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं में कार्रवाई करते हुए नाबालिग को वाहन देने और मॉडिफाई साइलेंसर का प्रयोग करने के मामले में 6000 रुपये समन शुल्क वसूला गया। साथ ही, मॉडिफाई साइलेंसर को मौके पर ही जब्त कर लिया गया। तिल्दा पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें।
नाबालिगों को वाहन न सौंपें और तेज गति से वाहन चलाने से बचें। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की कार्यवाही भविष्य में भी लगातार जारी रहेगी। इसी दिन एक अन्य कार्रवाई में थाना तिल्दा नेवरा पुलिस ने जोता स्थित रेलवे फाटक के पास गांजा बेचने की फिराक में घूम रही एक महिला को रंगे हाथों पकड़ा। आरोपी महिला सकुन तिवारी, पति स्वर्गीय दीपक तिवारी, उम्र 55 वर्ष, वार्ड क्रमांक 22, अटल आवास, थाना तिल्दा नेवरा, जिला रायपुर की रहने वाली है। पुलिस ने महिला के पास से 540 ग्राम गांजा बरामद किया, जिसकी बाजार कीमत लगभग 5000 रुपये आंकी गई है। महिला को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना तिल्दा नेवरा में अपराध क्रमांक 303/25, धारा 20(बी) नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। तिल्दा नेवरा पुलिस ने दो टूक कहा है कि क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए लगातार अभियान जारी रहेगा।

