इंदौर में हिंदू किन्नरों का धर्मांतरण | X
मध्य प्रदेश के इंदौर में किन्नर समुदाय के भीतर एक चौंकाने वाला विवाद सामने आया है. हिंदू किन्नर समूह की नेता सपना गुरु ने आरोप लगाया है कि मालेगांव से आए मुस्लिम किन्नर, जबरन धर्मांतरण करा रहे हैं और HIV संक्रमण भी फैला रहे हैं. यह मामला अब प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) तक पहुंच चुका है, और पुलिस ने इसकी जांच के लिए SIT (विशेष जांच दल) गठित कर दी है.
सपना गुरु ने पुलिस में शिकायत देते हुए कहा है कि मुस्लिम किन्नरों ने जानबूझकर कई हिंदू किन्नरों को संक्रमित किया है. उनका दावा है कि 12 से अधिक संक्रमित किन्नर एमवाय अस्पताल के ART सेंटर में इलाज करवा रहे हैं. कुछ किन्नरों ने डर के मारे अपना ठिकाना छोड़ दिया है, जबकि कुछ दबाव में आरोपी गुट में शामिल हो गए हैं.
‘किन्नर जिहाद’ का लगाया आरोप
सपना गुरु के वकील सचिन सोनकर ने इस मामले को ‘किन्नर जिहाद’ बताते हुए आरोप लगाया कि मुस्लिम किन्नर संगठन जानबूझकर धार्मिक कट्टरता और संक्रमण फैलाने की साजिश रच रहे हैं. उन्होंने CJI, PMO, CMO, कलेक्टर और पुलिस कमिश्नर को शिकायतें भेजी हैं और वीडियो सबूत भी सौंपे हैं.
हिंदू किन्नरों को जबरदस्ती लगाया जा रहा इंजेक्शन
नईम अंसारी और सीमा हाजी ने इंदौर में हिंदू किन्नरों को जबरन इस्लाम धर्म अपनाने के लिए मजबूर किया और विरोध करने पर 60 किन्नरों को एचआईवी का इंजेक्शन लगा दिया।
सपना गुरु ने इस विश्वासघात का पर्दाफाश तब किया जब कई किन्नर भाग गए। कुछ लोग दबाव में आकर इस्लाम धर्म अपनाकर आरोपियों के… pic.twitter.com/lzLUbSw9Tr
— 🇮🇳Jitendra pratap singh🇮🇳 (@jpsin1) July 16, 2025
जबरन धर्म परिवर्तन और हज यात्रा का आरोप
शिकायत में यह भी कहा गया है कि सपना को जबरन हज पर भेजा गया और उससे धार्मिक पहचान बदलने का दबाव डाला गया. उन्होंने बताया कि एक समय पर वे मालेगांव से भागकर इंदौर आई थीं और बाद में उन्होंने आरोपी गुट से अलग होकर अपना स्वतंत्र समूह बना लिया.
SIT कर रही गहन जांच
पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष जांच टीम बनाई है जिसमें डीसीपी ऋषिकेश मीणा, एडीशनल डीसीपी दिशेष अग्रवाल, आईपीएस अधिकारी आदित्य पाटले और एसीपी हेमंत चौहान शामिल हैं. इससे पहले महिला एसडीएम निधि वर्मा को भी जांच सौंपी गई थी, लेकिन बाद में वह रोक दी गई.
हिंदू किन्नरों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
बीते दिनों हिंदू किन्नर गुट ने विजयनगर थाने में प्रदर्शन किया और आरोपी गुट पर कार्रवाई की मांग की. इस दौरान दोनों गुटों के बीच झड़प भी हुई, जिससे मामला और बढ़ गया. प्रशासन को दिए गए वीडियो सबूतों में कुछ मुस्लिम किन्नरों को हिंदू किन्नरों के साथ मारपीट करते हुए देखा जा सकता है.

