केएल राहुल (Photo Credit: X Formerly Twitter)
India Winning Chances In Lords Test : इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ 1-1 से बराबरी कर रही भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (India National Cricket Team) के लिए सोमवार को लॉर्ड्स में सीरीज में 2-1 से आगे जाने का सुनहरा मौका है. हालांकि, शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम के लिए ऐसा करन बेहद सरल तो नहीं है मगर असंभव बिलकुल भी नहीं है. आज का दिन क्रिकेट के मक्का में भारतीय फैन्स के लिए रोमांचक और अनिश्चितता से भरा है. टीम इंडिया को जीत के लिए 135 रन और बनाने हैं, जबकि इंग्लैंड को जीत के लिए छह विकेट की जरूरत है. बता दें कि पांचवे दिन का विकेट बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं होता और इंग्लैंड भी मुकाबले में बना हुआ है. इंग्लैंड को जीत के लिए छह विकेट की जरूरत है. भारतीय टीम ने पहला टेस्ट हारने के बाद दुसरे टेस्ट में जबरदस्त वापसी की थी और इंग्लैंड को चारों खाने चित किया था.
आइये नजर डाल लेते हैं मैच की मौजूदा स्थिति पर
मौजूदा स्थिति
भारत: 58/4 (लक्ष्य: 193)
बचे हुए रन: 135
बचे हुए विकेट: 6
क्रीज पर: केएल राहुल (33*), बाकी प्रमुख बल्लेबाज जैसे ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा अभी आने बाकी हैं
भारत की जीत के लिए सकारात्मक बातें
केएल राहुल शानदार फॉर्म में हैं और क्रीज पर टिके हैं, वे अगर अंत तक खड़े रहते हैं तो लक्ष को हासिल किया जा सकता है.
ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा जैसे आक्रामक बल्लेबाज अभी बाकी हैं. दोनों ही बाए हाथ के बाल्लेबाज मैच का रुख बदल सकते हैं.
इंग्लैंड की जीत के पक्ष में तर्क
इंग्लैंड के पास नई गेंद है, जो लॉर्ड्स की पिच पर सुबह के समय बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकती है.
भारत के चार विकेट जल्दी गिर चुके हैं, जिससे दबाव भारतीय बल्लेबाजों पर है.
पहला सत्र निर्णायक: यदि भारत शुरुआती एक घंटे में बिना विकेट गंवाए 30-40 रन बना लेता है, तो उसकी जीत की संभावना काफी बढ़ जाएगी.ऐसा करने के लिए राहुल के साथ अन्य बल्लेबाजों को अच्छी साझेदारी करनी होगी. इंग्लैंड अपना पूरा दम जल्द विकेट चटकाने में लगाएगा.

