(Photo Credits ANI)
डोडा, 15 जुलाई : जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई. इस हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत होने की सूचना है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए डोडा के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) ले जाया गया है. जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को डोडा-बराथ मार्ग पर पोंडा इलाके में यह सड़क हादसा हुआ. एक टेंपो ट्रैवलर सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया. दुर्घटना के समय वाहन में कई यात्री सवार थे. इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और राहत एवं बचाव टीम मौके पर पहुंचीं. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस टीम ने शवों और घायलों को खाई से बाहर निकाला.
सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा गया. अब तक 3 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. हालांकि, इस दुर्घटना में मौतों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है, क्योंकि कुछ लोगों की स्थिति गंभीर है. उनका फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है. इधर, घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन भी जारी है. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सड़क दुर्घटना की पुष्टि की है. उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की. यह भी पढ़ें : कर्नाटक : राज्य सरकार को चिन्नास्वामी भगदड़ रिपोर्ट प्रतिवादियों के साथ साझा करने का आदेश
जितेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “डोडा शहर से लगभग 20 से 25 किलोमीटर दूर बराथ गांव के पास एक निजी टेंपो सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने पर अभी-अभी डोडा के डीसी हरविंदर सिंह से बात की. अब तक 3 लोगों के हताहत होने की सूचना है, 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं.” केंद्रीय मंत्री ने जानकारी देते हुए कहा, “घायलों को हर संभव सहायता और चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है. डीसी व्यक्तिगत रूप से पूरी प्रक्रिया की निगरानी कर रहे हैं और मुझे नियमित अपडेट दे रहे हैं. आवश्यकतानुसार आगे भी सहायता प्रदान की जाएगी. मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.”

