ट्रिपल इंजन सरकार डाका डालने का काम कर रही है, अगर संपत्ति कर वसूली के नियमों को जनहित के लिए बदला नहीं गया तो कांग्रेस पार्टी नगरीय प्रशासन मंत्री के निवास का घेराव करेगी – विकास उपाध्याय
रायपुर (छत्तीसगढ़)। पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने छत्तीसगढ़ में भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के सीधे-साधे जनता को लुभावने योजनाओं से लगातार ठगने का काम और उन्हीं योजनाओं के माध्यम से अपनी जेब को भरने का काम भारतीय जनता पार्टी की ट्रिपल इंजन की सरकार में लगातार जारी है। छत्तीसगढ़ में ट्रिपल इंजन सरकार सिर्फ जनता की जेबों में डाका डालने का काम कर रही है, केन्द्र द्वारा हाई सिक्युरिटी नंबर प्लेट के नाम पर, राज्य सरकार के द्वारा स्मार्ट बिजली मीटर के नाम पर और अब नगर निगम द्वारा रजिस्ट्री डेट या डायवर्सन डेट से संपत्ति कर के नाम पर जनता से बेहिसाब वसूली करने का कार्य लगातार हो रहा है।
विकास उपाध्याय ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की ट्रिपल इंजन की सरकार एक तरफ हाई सिक्युरिटी नंबर प्लेट के नाम पर टू व्हीलर वाहनों के लिए किसी से 366 रू. तो किसी से 486 रू. और चार पहिया वाहनों पर 765 रू. से 999 रू. तक ऑनलाईन के माध्यम से उसके पश्चात् नंबर प्लेट लगाने के समय ब्रेकेट या कव्हर के नाम पर अतिरिक्त शुल्क वसूली कर जनता को सिर्फ ये सरकार ठगने का काम कर रही है। वहीं दूसरी तरफ राज्य सरकार द्वारा स्मार्ट बिजली मीटर के नाम पर छत्तीसगढ़ में घरो-घर जबरदस्ती स्मार्ट बिजली मीटर लगाकर अब उस मीटर की भरपाई करने बिजली की दरों में वृद्धि कर जनता से पैसे वसूलने का काम इस सरकार में हुआ है, जो कि छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के बनने के बाद से यह तीसरी बार बिजली दरों में वृद्धि की गई है और अब नगर निगम द्वारा भी संपत्ति कर को लेकर जिनके भी भूमि की रजिस्ट्री हुई है या डायवर्सन हुआ है उनसे भी बिना कोई मापदंड के संपत्ति कर वसूलने सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
उपाध्याय ने कहा कि इस तरह से छत्तीसगढ़ की भोली-भाली जनता को ठगकर उनसे तरह-तरह के टैक्स वसूलकर उनकी मेहनत की कमाई पर सीधे-सीधे डाका डालने का काम यह भारतीय जनता पार्टी की ट्रिपल इंजन सरकार में चल रहा है जिसे छत्तीसगढ़ की जनता बखूबी देख-समझ रही है और वह दिन अब ज्यादा दूर नहीं जब जनता इसका विरोध प्रकट करने सड़क पर उतरेगी। उपाध्याय ने कहा कि महतारी वंदन के नाम पर 1000 रू. देकर उसमें भी बहुतायत महिलाओं को यह सुविधा नहीं दी जा रही है और जिन्हें दी जा रही है उन लोगों से इसी प्रकार वसूली करने का काम भारतीय जनता पार्टी की ट्रिपल इंजन की सरकार कर रही है। अगर संपत्ति कर वसूली के नियमों को जनहित के लिए बदला नहीं गया तो कांग्रेस पार्टी नगरीय प्रशासन मंत्री के निवास का घेराव करेगी।

