Raipur. रायपुर। आज नवा रायपुर स्थित आवासीय कार्यालय में कृषि एवं जल संसाधन मंत्री राम विचार नेताम से पूर्व कृषिमंत्री चंद्रशेखर साहू ने सौजन्य भेंट की। इस दौरान देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में किसानों की समृद्धि के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। भेंट के दौरान दोनों नेताओं ने कृषि क्षेत्र में हो रहे सकारात्मक परिवर्तनों, नवाचारों और किसानों को लाभान्वित करने वाली योजनाओं पर अपने विचार साझा किए।
विशेष रूप से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्राकृतिक खेती, बीज सुधार, सिंचाई योजनाएं और बाजार से
जोड़ने
वाली पहल पर भी चर्चा हुई। पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित में उठाए जा रहे कदमों की सराहना की और कहा कि मोदी सरकार की “समृद्ध किसान – सशक्त भारत” की नीति जमीन पर परिणाम दे रही है। इस अवसर पर कृषिमंत्री राम विचार नेताम ने कहा कि राज्य सरकार का फोकस किसानों को आत्मनिर्भर बनाने पर है और किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि राज्य में कृषि क्षेत्र को और मजबूत करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे।