
Raipur. रायपुर। ग्राम धूमा निवासी युवक ने ग्राम घोंठ स्थित श्याम जी फूड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड में काम के दौरान मारपीट और जान से मारने की धमकी की शिकायत पुलिस से की है। पीड़ित युवक मिल में मुंशी के पद पर कार्यरत है। घटना 13 जुलाई 2025 की शाम लगभग 5:20 बजे की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित अपने काम में लगा हुआ था, तभी ग्राम घोंठ निवासी विष्णु सोनवानी, राजू रात्रे, प्रकाश सोनवानी और सुंदर सोनवानी गाली-गलौच करते हुए राइस मिल परिसर में घुस आए। चारों ने मिल के गार्ड मोहन बंजारे से धक्का-मुक्की की और मिल की बाउंड्री के अंदर जबरन प्रवेश कर गए। आरोपियों ने मिल से बहने वाले बफई (गंदे) पानी को लेकर आपत्ति जताई और कहा कि इसका असर उनके घरों तक पहुंच रहा है और इससे बदबू आती है।
इसी बात पर वे मां-बहन की अश्लील गालियां देते हुए हंगामा करने लगे। पीड़ित ने मामले को शांतिपूर्वक सुलझाने की कोशिश की और मालिक को बुलाने की बात कही, लेकिन आरोपियों ने एकराय होकर उस पर हमला कर दिया। प्रकाश सोनवानी ने डंडे से हमला किया, जिससे पीड़ित को पीठ और दाहिने हाथ में गंभीर चोटें आईं। साथ ही चारों आरोपियों ने मिल में काम कर रहे कर्मचारी हेमंत साहू और गार्ड मोहन बंजारे के साथ भी गाली-गलौच कर हाथापाई की। घटना का प्रत्यक्षदर्शी सुरिंदर कुमार साहू भी मौके पर मौजूद था, जिसने पूरी
घटना
को देखा और सुना। पीड़ित ने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उसने बताया कि पुलिस ने उसकी शिकायत को हूबहू रिपोर्ट में दर्ज किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। घटना के बाद मिल परिसर में दहशत का माहौल बना हुआ है।
