ऑनलाइन तरीका (घर बैठे करें आवेदन)
1. सबसे पहले [राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (NVSP)] https://voters.eci.gov.in/ पर जाएं.
2. वहां “Register Complaint” या “Share Suggestion” वाले सेक्शन में क्लिक करें.
3. लॉगिन करें या नया अकाउंट बनाएं.
4. अपनी शिकायत दर्ज करें कि आपका नाम लिस्ट से हटा दिया गया है.
5. सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
ऑफलाइन तरीका
1. 1950 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें. यहां से आपको सारी जानकारी मिल जाएगी.
2. अपने इलाके के बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) से संपर्क करें.
3. फॉर्म 6 भरें, जिसमें नाम जुड़वाने की रिक्वेस्ट की जाती है.
4. एक पासपोर्ट साइज फोटो और वैध पहचान/पता प्रमाण पत्र साथ लगाएं.
5. BLO को ये डॉक्यूमेंट जमा करें.
शहर में पता बदल गया है?
अगर आप एक ही शहर के अंदर किसी दूसरी जगह शिफ्ट हो गए हैं, तो आपको फॉर्म 7 भरना होगा, ताकि पुराने पते से नाम हटाया जा सके. इसमें नया पता, ID प्रूफ और एड्रेस प्रूफ जोड़कर अपने क्षेत्र के BLO को जमा करें.
जरूरी सलाह
चुनाव के समय से पहले अपने वोटर डिटेल्स को एक बार जरूर चेक करें. अगर कोई गलती दिखे या नाम न मिले, तो तुरंत एक्शन लें.
आपका एक वोट लोकतंत्र की दिशा तय करता है. इसलिए वोटर लिस्ट में नाम होना बेहद जरूरी है.

