गिरीश गुप्ता. गरियाबंद। गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा स्कूली छात्रों के बीच जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में नवीन आपराधिक कानूनों, ‘अभिव्यक्ति’ मोबाइल ऐप, चेतना अभियान, साइबर सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी देकर छात्रों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में कानून, सुरक्षा और डिजिटल सतर्कता को लेकर जागरूकता फैलाना था। थाना मैनपुर की टीम ने बच्चों को बताया कि साइबर अपराध किस प्रकार होते हैं और उनसे कैसे बचा जा सकता है। साथ ही यातायात के नियमों, हेलमेट की अनिवार्यता, सड़क पर सावधानी जैसे विषयों पर भी बच्चों को समझाया गया।
‘अभिव्यक्ति’ ऐप की दी गई जानकारी
पुलिस ने बच्चों को ‘अभिव्यक्ति’ ऐप के उपयोग और उद्देश्य के बारे में भी बताया। यह ऐप खासकर महिलाओं, बच्चों और कमजोर वर्गों को अपनी शिकायत सीधे पुलिस तक पहुंचाने का सरल माध्यम है। कार्यक्रम के दौरान चेतना अभियान के तहत बाल अपराध, बाल शोषण, नशा मुक्ति और सामाजिक बुराइयों पर चर्चा की गई। विद्यार्थियों को समझाया गया कि अगर कोई भी अनुचित गतिविधि नजर आती है तो वे नजदीकी पुलिस थाना या विश्वसनीय वयस्क को जरूर जानकारी दें। टीम ने बच्चों को बताया कि छोटी उम्र में भी यातायात नियमों की जानकारी आवश्यक है, जिससे वे स्वयं तो सुरक्षित रहें ही, साथ ही अपने परिवार और समाज को भी जागरूक कर सकें।

